श्रीनगर में श्रद्धालुओं ले जा रही बस पर हुआ आतंकी हमला, 10 की मौत, दिल्ली में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के दौरान टेररिस्ट अटैक

जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया है। इसमें 10 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Jammu Kashmir bus terrorist attack : जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) के रियासी में आतंकियों ने श्रीनगर में श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला ( attack bus ) कर दिया है। इसमें 10 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। नई दिल्ली में पीएम मोदी और नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ये टेररिस्ट अटैक ( terrorist attack ) हुआ है।

कंदा इलाके में हमला

यह हमला रियासी जिले के कंदा इलाके में हुआ। आतंकियों ने बस पर ओपन फायर किया, जिसमें ड्राइवर घायल हुआ और उसका बस से कंट्रोल खो गया। इसके चलते बस खाई में गिर गई। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। बस में सवार अन्य यात्रियों का रेस्क्यू जारी है। बस श्रद्धालुओं को लेकर कटरा से शिव खोड़ी मंदिर जा रही थी। शिव खोड़ी मंदिर माता वैष्णो देवी का बेस कैंप है।

ये खबर भी पढ़ें....

वनकर्मियों पर हमला: जान बचाकर भागे, महिलाएं कर रही वनभूमि पर अतिक्रमण

4 मई को एयरफोर्स के काफिले पर हुआ था हमला

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 4 मई एयरफोर्स के जवानों पर हुए आतंकी हमले में एक जवान शहीद हो गया। हमले में पांच जवान घायल हुए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गई। एक अन्य जवान की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हमला पुंछ के शाहसितार इलाके में हुआ। आतंकियों ने सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर भारी फायरिंग की। इसमें से एक वाहन एयरफोर्स का था। दोनों गाड़ियां सनाई टॉप जा रही थीं। आतंकियों की गोलियां वाहन के सामने और साइड वाले शीशे को पार कर गईं।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

terrorist attack टेररिस्ट अटैक attack bus बस पर हमला Jammu and Kashmir जम्मू-कश्मीर