New Update
/sootr/media/post_banners/d3629e7bdc28e17e0f33efa1196f139d287dbd002f11df4859768e50f91b1e1b.png)
जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों के खिलाफ सीआईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। जम्मू-कश्मीर सीआईडी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक पत्थरबाजी करने और कानून व्यवस्था भंग करने वाले लोगों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही ऐसे लोगों को पासपोर्ट वेरिफिकेशन का क्लियरेंस नहीं दिया जाएगा।
पुलिस खंगालेगी रिकॉर्ड
Advertisment
जम्मू-कश्मीर सीआईडी ने सभी यूनिटों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। ऐसे लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में डिजिटल साक्ष्य जैसे सीसीटीवी फुटेज, फोटो, वीडियो और ऑडियो पुलिस के रिकॉर्ड में उपलब्ध क्लिप, क्वाडकॉप्टर इमेज को भी खंगाले जाएंगे। अपराध में शामिल होने वाले लोगों को सरकारी नौकरी या अन्य सरकारी योजना के लिए स्वीकृति नहीं दी जाएगी।