भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में इतिहास रचते हुए नंबर-1 पायदान हासिल कर लिया है। बुमराह ने न केवल शीर्ष स्थान पर कब्जा किया, बल्कि 904 रेटिंग पॉइंट्स के साथ एक नया मील का पत्थर भी हासिल किया। यह उपलब्धि उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इतने पॉइंट्स तक पहुंचने वाला पहला भारतीय तेज गेंदबाज बनाती है।
जसप्रीत बुमराह का ऐतिहासिक प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने गाबा टेस्ट में 9 विकेट झटके, जिससे उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 904 रेटिंग पॉइंट्स तक पहुंचने में मदद मिली। बुमराह के अलावा, रविचंद्रन अश्विन पांचवें और रवींद्र जडेजा 10वें स्थान पर हैं, जो भारतीय गेंदबाजों के प्रभाव को दर्शाता है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह का योगदान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है। पहले तीन टेस्ट में उन्होंने कुल 21 विकेट झटके हैं। बुमराह का आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचना भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है, और यह उपलब्धि उन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की सूची में शामिल करती है।
/sootr/media/post_attachments/f88377d7-f59.webp)
बुमराह भारत के पहले तेज गेंदबाज बने
भारत के तेज गेदंबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान टेस्ट रैंकिग में 904 रेटिंग अंक हासिल कर लिए है। उनसे पहले इतने रेटिंग अंक तक भारत का कोई तेज गेंदबाज नहीं पहुंच सका है। उनसे पहले सिर्फ भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने ये कारनामा किया था। अश्विन ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज दौरान 904 रेटिंग पॉइंट हासिल किए थे। गाबा टेस्ट में बुमराह ने 94 रन खर्च करके 9 विकेट अपने नाम किए थे। वही बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में बुमराह अबतक 21 विकेट अपने नाम दर्ज करवा चुके है। वो इस समय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उनके बाद इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का आता है। जिनके नाम बीजीटी 2024 25 में 14 विकेट है।
टेस्ट रैंकिग के नंबर 1 गेंदबाज है बुमराह
जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट की गेंदबाजी रैंकिग में टॉप पर है। उनके नाम 904 रेटिंग अंक है। उनके बाद इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा का नाम है। जिनके नाम 856 रेटिंग पॉइंट है. वो बुमराह से इस मामले में 48 अंक दूर है। अगर बुमराह मेलबर्न टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते है। तो वो अश्विन के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/11/jasprit-bumrah-5.jpg)
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें