आईआईटी जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, हैदराबाद के वीसी रेड्डी ने किया टॉप, 43 हजार 773 विद्यार्थियों ने पाई सफलता

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
आईआईटी जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, हैदराबाद के वीसी रेड्डी ने किया टॉप, 43 हजार 773 विद्यार्थियों ने पाई सफलता

NEW DELHI. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी की ओर आज (18 जून) सुबह 10 बजे आईआईटी जेईई का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट आईआईटी गुवाहाटी की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर घोषित गया है, यहां से आप अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। परिणाम के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी घोषित की कर दी गई है। आईआईटी गुवाहाटी की ओर से टॉपर्स की लिस्ट ऑल इंडिया रैंक एवं कैटेगरी के अनुसार जारी गई है।



टॉपर्स की लिस्ट जारी



जेईई एडवांस रिजल्ट 2023 जारी होने के साथ आईआईटी गुवाहाटी की ओर से टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इसके अलावा उम्मीदवारों की ऑल इंडिया रैंक एवं कैटेगरी वाइज रैंकर्स की लिस्ट भी जारी की गई है। रैंक के अनुसार अभ्यर्थियों को टॉप संस्थानों में दाखिला दिया जाएगा। आपको बता दें इस साल एक लाख 90 हजार स्टूडेंट्स ने जेईई एडंवास की परीक्षा में भाग लिया था। जेईई एडवांस 2023 का आयोजन 4 जून को दो शिफ्ट में निर्धारित परीक्षा सेंटर्स पर किया गया था।



जेईई एडवांस टॉप-10 टॉपर लिस्ट 2023 




  • बीसी रेड्डी- ऑल इंडिया रैंक 1


  • रमेश सूर्य थेजा- ऑल इंडिया रैंक 2

  • ऋषि कालरा- ऑल इंडिया रैंक 3

  • राघव गोयल- ऑल इंडिया रैंक 4

  • अडगडा वेंकट शिवराम- ऑल इंडिया रैंक 5

  • प्रभव खंडेलवाल- ऑल इंडिया रैंक 6

  • बिकीना अभिनव चौधरी- ऑल इंडिया रैंक 7

  • मलय केडिया- ऑल इंडिया रैंक 8

  • नागिरेड्डी बालाजी- ऑल इंडिया रैंक 9

  • यक्कंती पानी वेंकट- ऑल इंडिया रैंक 10



  • जोन वाइज पास हुए स्टूडेंट्स




    • हैदराबाद-10432 छात्र


  • दिल्ली- 9290 छात्र

  • मुंबई- 7957 छात्र

  • खड़गपुर- 4618 विद्यार्थी

  • कानपुर- 4582 विद्यार्थी

  • रुड़क- 4499 छात्र

  • गुवाहाटी- 2395 छात्र



  • ये खबर भी पढ़िए...






    रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी होगी जारी



    आईआईटी गुवाहाटी की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की गई है। जिन उम्मीदवारों ने प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाई थी वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि फाइनल आंसर की पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकेगी। फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य होगी।



    ऐसे चेक करें रिजल्ट




    • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।


  • रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

  • लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

  • स्क्रीन पर अपना रिजल्ट चेक करें।

  • इसे डाउनलोड करें और सेव करके रख लें।


  • जेईई एडवांस्ड परीक्षा आईआईटी जेईई VC Reddy Topper of Hyderabad JEE Advanced Result JEE Advanced Exam IIT JEE हैदराबाद की वीसी रेड्डी  टॉपर जेईई एडवांस्ड रिजल्ट