महाराष्ट्र के साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम भी आज आएगा। चुनाव के रिजल्ट के साथ ही साफ हो जाएगा कि कौन सरकार बनाने जा रहा है और कौन विपक्ष होगा। झारखंड में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच मुकाबला है। इस चुनाव में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन और एनडीए दोनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। लेकिन आज तय हो पाएगा कि झारखंड में किसकी सरकार बनने जा रही है।
719 टेबल पर होगी वोटों की गणना
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार के मुताबिक सभी जिला मुख्यालयों में मतों की गणना के लिए काउंटिंग सेंटर बनाए हैं। कुल 65 काउंटिंग हाल में 719 टेबल पर वोटों की गणना होगी। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। मतदान के लिए आवश्यकता के अनुसार चार से 20 टेबल लगाए गए हैं। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। उसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी।
दो चरणों में हुआ मतदान
झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान हुआ था। इस चरण में 66.65 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। यह आंकड़ा 2019 के विधानसभा चुनाव में हुए मतदान की तुलना में 2.9 प्रतिशत अधिक है। 20 नवंबर को दूसरे चरण में 68 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के मुताबिक काउंटिंग को लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है।
बीजेपी ने किया जीत का दावा
झारखंड में 81 सीटों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज शाम तक हो जाएगा। यहां मुख्य मुकाबला जेएमएम-कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन और बीजेपी-आजसू के एनडीए के बीच है। बीजेपी ने दावा किया है कि झारखंड में इस बार एनडीए की सरकार बनेगी। जेएमएम के हेमंत सोरेन ने लगातार दूसरी बार जेएमएम और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक