झारखंड चुनाव नतीजों में किनके एग्जिट पोल पास, कौन हुए फेल?

झारखंड चुनाव नतीजों में जेएमएम के नेतृत्व वाला 'INDIA' गठबंधन विजेता बनता नजर आ रहा है। एग्जिट पोल में एक्सिस माय इंडिया और पी मार्क सटीक साबित हुए, जबकि टाइम्स नाउ जेवीसी, मैटराइज और चाणक्य स्ट्रैटिजीज असफल रहे।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
jharkhand election exit poll 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Jharkhand Elections : झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजों से स्पष्ट हो रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाला 'INDIA' गठबंधन सत्ता में वापसी की ओर है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 81 सीटों वाली विधानसभा में 'INDIA' गठबंधन ने 50 से अधिक सीटों पर बढ़त बना ली है। वहीं, भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन उम्मीदों से बेहद पीछे है। हर चुनाव में एग्जिट पोल के दावे और रिजल्ट के बाद उनकी सच्चाई पता करना एक रिवाज सा बन गया है। आइए जानते हैं इस चुनाव में एग्जिट पोल के क्या हाल रहे। 

किनके एग्जिट पोल सटीक रहे?

1. एक्सिस माय इंडिया (Axis My India)

पूर्वानुमान: 'INDIA' गठबंधन को 53 सीटें, एनडीए को 25 सीटें, अन्य को 1 सीट।
परिणाम: नतीजों के बेहद करीब।

2. पी मार्क (P-Mark)

पूर्वानुमान: 'INDIA' को 37-47 सीटें, एनडीए को 31-40 सीटें।
परिणाम: काफी हद तक सटीक।

कौन से एग्जिट पोल हुए फेल?

1. मैटराइज (Matrize)

पूर्वानुमान: एनडीए को 42-47 सीटें और 'INDIA' को 25-30 सीटें।
परिणाम: पूरी तरह असफल।

2. टाइम्स नाउ जेवीसी (Times Now JVC)

पूर्वानुमान: एनडीए को 40-44 सीटें, 'INDIA' को 30-40 सीटें।
परिणाम: गलत साबित हुआ।

3. पीपल्स पल्स (People's Pulse)

पूर्वानुमान: एनडीए को 50+, जेएमएम को 16-23 सीटें।
परिणाम: पूरी तरह गलत।

4. एआई एग्जिट पोल (AI Exit Poll)

पूर्वानुमान: एनडीए को 36-41, 'INDIA' को 39-44 सीटें।
परिणाम: धराशाई।

5. चाणक्य स्ट्रैटिजीज (Chanakya Strategies)

पूर्वानुमान: एनडीए को 45-50, 'INDIA' को 35-38।
परिणाम: पूरी तरह फेल।

इस खबर से जुड़े सामान्य सवाल

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कौन विजयी रहा?
जेएमएम के नेतृत्व वाला 'INDIA' गठबंधन जीत की ओर है।
एनडीए का प्रदर्शन कैसा रहा?
एनडीए का प्रदर्शन उम्मीदों से बेहद कमजोर रहा।
किसका एग्जिट पोल सबसे सटीक था?
एक्सिस माय इंडिया और पी मार्क के एग्जिट पोल सबसे सटीक रहे।
किस एग्जिट पोल की भविष्यवाणी असफल रही?
मैटराइज, टाइम्स नाउ जेवीसी और पीपल्स पल्स पूरी तरह असफल रहे।
'INDIA' गठबंधन को कितनी सीटों पर बढ़त मिली है?
'INDIA' गठबंधन ने 50+ सीटों पर बढ़त बनाई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

हेमंत सोरेन HEMANT SOREN Jharkhand News Jharkhand Elections झारखंड exit poll एग्जिट पोल JMM - Jharkhand Mukti Morcha