Jharkhand Elections : झारखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजों से स्पष्ट हो रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाला 'INDIA' गठबंधन सत्ता में वापसी की ओर है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 81 सीटों वाली विधानसभा में 'INDIA' गठबंधन ने 50 से अधिक सीटों पर बढ़त बना ली है। वहीं, भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन उम्मीदों से बेहद पीछे है। हर चुनाव में एग्जिट पोल के दावे और रिजल्ट के बाद उनकी सच्चाई पता करना एक रिवाज सा बन गया है। आइए जानते हैं इस चुनाव में एग्जिट पोल के क्या हाल रहे।
किनके एग्जिट पोल सटीक रहे?
1. एक्सिस माय इंडिया (Axis My India)
पूर्वानुमान: 'INDIA' गठबंधन को 53 सीटें, एनडीए को 25 सीटें, अन्य को 1 सीट।
परिणाम: नतीजों के बेहद करीब।
2. पी मार्क (P-Mark)
पूर्वानुमान: 'INDIA' को 37-47 सीटें, एनडीए को 31-40 सीटें।
परिणाम: काफी हद तक सटीक।
कौन से एग्जिट पोल हुए फेल?
1. मैटराइज (Matrize)
पूर्वानुमान: एनडीए को 42-47 सीटें और 'INDIA' को 25-30 सीटें।
परिणाम: पूरी तरह असफल।
2. टाइम्स नाउ जेवीसी (Times Now JVC)
पूर्वानुमान: एनडीए को 40-44 सीटें, 'INDIA' को 30-40 सीटें।
परिणाम: गलत साबित हुआ।
3. पीपल्स पल्स (People's Pulse)
पूर्वानुमान: एनडीए को 50+, जेएमएम को 16-23 सीटें।
परिणाम: पूरी तरह गलत।
4. एआई एग्जिट पोल (AI Exit Poll)
पूर्वानुमान: एनडीए को 36-41, 'INDIA' को 39-44 सीटें।
परिणाम: धराशाई।
5. चाणक्य स्ट्रैटिजीज (Chanakya Strategies)
पूर्वानुमान: एनडीए को 45-50, 'INDIA' को 35-38।
परिणाम: पूरी तरह फेल।
इस खबर से जुड़े सामान्य सवाल
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक