/sootr/media/media_files/2024/11/23/zPn0Zwz9DKiaOsOEuLgs.jpg)
Jharkhand Elections : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर जनता ने हेमंत सोरेन सरकार पर भरोसा जताया है। हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम ने 34 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस ने 16 सीटें जीती हैं। वहीं, बीजेपी को 21 सीटें मिली हैं। आरजेडी को 4 सीटों पर जीत मिली हैं। CPI (ML) को 2 सीटों पर जीत मिली हैं। आजसू को 1 सीट पर जीत मिली है। अब विधानसभा चुनाव में मिली इस जीत के बाद हेमंत सोरेन रविवार (24 नवंबर) को राज्यपाल से मिलेंगे और एक बार फिर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश
मुख्यमंत्री आवास पर हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रविवार (24 नवंबर) को महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी और हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद वे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
गठबंधन सरकार बनाने पर चर्चा
विधायक दल का नेता चुने जाने से पहले हेमंत सोरेन सुबह 9.30 बजे कांग्रेस विधायक दल के साथ बैठक करेंगे। सुबह 10.30 बजे हेमंत सोरेन कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे और गठबंधन सरकार बनाने पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वह सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। शाम 4 बजे कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक होगी।
JMM की सीटें बढ़ीं
इस बार जेएमएम ने 2019 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले ज्यादा सीटें जीती हैं। पिछले चुनाव में हेमंत सोरेन की पार्टी ने 30 सीटें जीती थीं, जबकि इस बार सोरेन को 34 सीटें मिली हैं। वहीं कांग्रेस ने दोनों बार 16 सीटें जीती हैं। इस बार बीजेपी को पिछले चुनाव के मुकाबले पांच सीटें कम मिली हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 25 सीटें जीती थीं, जबकि इस चुनाव में पार्टी ने 20 सीटें जीती हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक