theSootrLogo
theSootrLogo
होम गार्ड बनने के लिए हो जाइए तैयार यहां होमगार्ड के 1501 पदों पर भर्तियां, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई; कई अन्य पदों के लिए भी नियुक्तियां 
undefined
Sootr
4/14/23, 3:04 PM (अपडेटेड 4/14/23, 8:49 PM)

BHOPAL.झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स ने होम गार्ड पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार झारखंड गृह रक्षा कोर की आधिकारिक साइट jharkhand.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती अभियान के तहत 1501 पदों को भरा जाएगा। हालांकि भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2023 से शुरू होगी।अधिक जानकारी के लिए झारखंड होम डिफेंस की नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है, आइए जानते हैं 


भर्ती डिटेल्स



  • होम गार्ड(ग्रामीण)

  • होम गार्ड(शहरी)


आवेदन कैसे करें


इच्छुक और योग्य उम्मीदवार झारखंड गृह रक्षा कोर की आधिकारिक वेबसाइट garhwa.nic.in पर 25/04/2023 से 09/05/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


शैक्षणिक योग्यता


उम्मीदवार होम गार्ड (ग्रामीण) पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, आवेदक को 7वीं की परीक्षा पास होना चाहिए और जो उम्मीदवार होम गार्ड (शहरी) पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें संबंधित बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।


आवेदन करने की फीस


सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए है।


इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं


उम्मीदवार की आयु सीमा 19 साल से 20 साल होना चाहिए।


कितनी होगी सैलरी?


सभी पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है, हर महीने 15 हजार रुपए  से 45 हजार रूपए तक सैलरी दी जाएगी।


चयन प्रक्रिया


चयन प्रक्रिया में मेडिकल टेस्ट, हिंदी लेखन परीक्षा और तकनीकी ज्ञान शामिल है।


इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...


मप्र में कृषि विभाग में 1800 से ज्यादा पदों पर भर्तीयां, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई


द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
Jharkhand Jharkhand Home Defense Corps Job Home Guard Recruitment how to apply Educational qualification झारखंड झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स नौकरी होम गार्ड पदों पर भर्ती आवेदन कैसे करें शैक्षणिक योग्यता
ताजा खबर