फिर रेल हादसा , झारखंड में डिरेल मालगाड़ी से टकराई हावड़ा मेल , 18 डिब्बे बेपटरी, 2 की मौत

देश में एक के बाद एक होते रेल हादसे ने सभी को हैरान कर के रख दिया है। अब मंगलवार को झारखंड के चक्रधरपुर में ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है।यहां मालगाड़ी से टकराकर हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस डिरेल हो गई।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Jharkhand Howrah-Mumbai Mail Rail Accident
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

NEW DELHI. देश में रेल हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। एक फिर बार बड़ा रेल हादसा हुआ है। झारखंड में जमशेदपुर के पास मंगलवार तड़के हावड़ा-मुंबई मेल मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गई। हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 

हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। रेलवे ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। पश्चिमी सिंहभूम SP आशुतोष शेखर बोले- मौके पर GRP, CRPF और जिला पुलिस मौजूद है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

120 की रफ्तार में टकरा गई हावड़ा-मुंबई मेल

बता दें कि हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ। यहां पहले से एक मालगाड़ी पटरी से उतर चुकी थी। इसके बाद पटरी पर पलटे मालगाड़ी के डिब्बे से 120 की रफ्तार से आ रही मुंबई-हावड़ा मेल टकराकर डिरेल हो गई। ट्रेन के 18 डब्बे पटरी से उतर गए।हादसे की वजह से चक्रधरपुर मंडल में कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। 5 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है तो चार का रूट छोटा करना पड़ा है।  

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

22861 हावड़ा-तितलागढ़-कांटाबांजी एकप्रेस को आज कैंसल कर दिया गया है।
08015/18019 खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस को आज रद्द कर दिया गया है।
12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशतब्दी एक्सप्रेस को आज रद्द किया गया है।
18109 टाटानगर-इतवाड़ी एक्सप्रेस एक्सप्रेस को आज रद्द किया गया है।
18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को भी आज रद्द किया गया है। 

बचाव का कार्य जारी 

रेलवे की ओर से हावड़ा-मुम्बई रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। टाटानगर व चक्रधरपुर स्टेशन से रिलीफ ट्रेन और घटना की जांच के लिए इंजीनियरिंग विभाग की टीम को रवाना कर दिया गया है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। घायल यात्रियों को रांची के रिम्स हॉस्पिटल और चक्रधरपुर के आसपास के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

– टाटानगर : 06572290324
– चक्रधरपुर : 06587 238072
– राउरकेला : 06612501072, 06612500244
– हावड़ा : 9433357920, 03326382217
– रांची : 0651-27-87115.
– HWH हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
– SHM हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
– KGP हेल्प डेस्क: 03222-293764
– CSMT हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993
– P&T 022-22694040
– मुंबई: 022-22694040
– नागपुर: 7757912790

झारखंड में छह महीनों में तीसरा बड़ा रेल हादसा

झारखंड में पिछले छह महीनों में हुए रेल हादसों में यह तीसरा बड़ा रेल हादसा है, जिसने रेल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले 18 जनवरी 2024 को गम्हरिया रेलवे स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 28 फरवरी को जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच भी ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।

देश में एक साल में बड़े रेल हादसे

18 जुलाई 2024: यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए, हादसे में 4 लोगों की जान चली गई, 31 लोग घायल हुए थे।

17 जून 2024 : सियालदह-अगरतला कंचनजंगा एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के रंगपानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई थी। हादसे में 10 लोगों की मौत हुई थी। 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

29 अक्टूबर 2023 : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में पैसेंजर ट्रेनों की टक्कर में 11 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। हादसे का कारण सिग्नल का फेल होना और मानवीय भूल का होना बताया गया था। 

2 जून 2023 : ओडिशा के बालासोर जिले में तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं, ,कोरोमंडल एक्सप्रेस ने एक खड़ी मालगाड़ी और फिर दूसरी तरफ से आ रही एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। इस भयावह रेल हादसे में 290 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रेल हादसा झारखंड रेल हादसा Jharkhand Rail Accident जमशेदपुर रेल हादसा