जम्मू-कश्मीर में एक दशक के बाद लोकतंत्र का पर्व लौट आया है। 18 सितंबर 2024 को पहले चरण में 24 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। इस चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों को साथ वोटरों में भी जबरदस्त उत्साह है। भारतीय जनता पार्टी के अलावा कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी भी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। 18 सितंबर यानी आज 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर 59 फीसदी वोटिंग हुई। मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
इन सीटों पर मतदान
पहले चरण में अनंतनाग की 7, पुलवामा की 4, कुलगाम, किश्तवाड़ और डोडा की 3-3, शोपियां और रामबन की 2-2 सीटों पर वोटिंग होगी। 7 जिलों की जिन 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, डूरू, कोकरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग, पूर्वी पहलगाम, इंद्रवाल, किश्तवाड़, पाडेर-नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं की संख्या 23.27 लाख है।
महबूबा ने सबसे ज्यादा उतारे उम्मीदवार
महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने सबसे ज्यादा 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इन 24 सीटों में से पीडीपी ने 18, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 16, बीजेपी ने 11, कांग्रेस ने 8, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने 5, सीपीआई (एम), जेडीयू और आप ने 1-1 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।
नतीजे 8 अक्टूबर को होंगे घोषित
इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। जबकि इसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
जम्मू-कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि घाटी में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 74 सामान्य, एससी-7 और एसटी-9 हैं। जम्मू-कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 44.46 लाख पुरुष, 42.62 लाख महिलाएं, 3.71 लाख पहली बार वोट देने वाले मतदाता और 20.7 लाख युवा मतदाता हैं।
SC में दाखिल की गई थी याचिका
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराएं जाने को लेकर याचिका दाखिल की गई थी और कहा गया था कि जल्द से जल्द यहां चुनाव हो। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को आदेश दिए थे कि वो 30 सितंबर 2024 के पहले यहां चुनाव कराएं। इसी को देखते हुए भारतीय चुनाव आयोग की ओर से इलेक्शन को लेकर घोषणा की गई थी।
साल 2014 के क्या रहे नतीजे?
जम्मू कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था। तब राज्य में 87 विधानसभा सीटें थीं। साल 2014 की परिणाम की बात करें तो बीजेपी ने 25, महबूबी मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस 15 तो कांग्रेस को 12 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि अन्य के खाते में 7 सीटें गईं थी।
हालांकि, मौजूदा समय में घाटी की तस्वीर बदल चुकी है। यहां परिसीमन के बाद सीटों की संख्या में इजाफा हुआ है। मौजूदा समय में 114 विधानसभा की सीटें हैं लेकिन 24 सीटें पाक अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में है जिस पर पाकिस्तान का कब्जा है। इस तरह वर्तमान समय में जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 सीटें हैं। कुल मिला दें तो इनकी संख्या 90 हो जाती है, लद्दाख को इन्हीं में शामिल कर दिया गया है।
साल 2014 के समय में जम्मू में 37 और कश्मीर घाटी में 46 और लद्दाख में 6 सीटें थीं। लेकिन 370 खत्म करने के बाद लद्दाख को जम्मू कश्मीर में ही मिला दिया गया था।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक