तमिलनाडु में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाने वाले जज को जीभ काट लेने की धमकी, डिंडीगुल में कांग्रेस नेता दी थ्रेट, केस दर्ज

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
तमिलनाडु में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाने वाले जज को जीभ काट लेने की धमकी, डिंडीगुल में कांग्रेस नेता दी थ्रेट, केस दर्ज

CHENNAI. तमिलनाडु में कांग्रेस के एक नेता ने राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज को पार्टी के सत्ता में आने पर जीभ काटने की धमकी दी है। कांग्रेस नेता ने कहा  कि 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को जिस जज ने दो साल की जेल की सजा सुनाई, उनकी जीभ काट ली जाएगी। नेता के खिलाफ टिप्पणी को लेकर केस दर्ज किया गया है।



कांग्रेस की एससी/एसटी विंग तमिलनाडु के डिंडीगुल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अयोग्यता का विरोध कर रही थी। इस दौरान पार्टी के जिला प्रमुख मणिकंदन ने कहा, 23 मार्च को सूरत कोर्ट के जज ने हमारे नेता राहुल गांधी को दो साल की जेल की सजा सुनाई। सुनिए जस्टिस एच वर्मा, जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हम आपकी जीभ काट देंगे। मणिकंदन के खिलाफ तीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और डिंडीगुल पुलिस ने जांच शुरू की है।



राहुल को 2 साल की सजा, इसके खिलाफ अपील भी कर चुके



23 मार्च को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी। इसके अगले ही दिन यानी 24 मार्च को राहुल की संसद सदस्यता खत्म कर दी गई। राहुल ने 2019 में कर्नाटक में एक रैली में मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी- 'नीरव मोदी, ललित मोदी...सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है?' इस बयान पर गुजरात के बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल पर मानहानि का केस किया था, जिसमें कोर्ट ने उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई।राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद से विपक्ष केंद्र पर लगातार हमलावर है। राहुल गांधी के समर्थन में विपक्ष के कई दल सामने आए हैं। देश की सबसे पुरानी पार्टी अपने नेता की सजा और संसद से अयोग्यता के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन कर रही है। 




Rahul Gandhi defamation case Rahul Gandhi News राहुल गांधी न्यूज राहुल गांधी मानहानि केस राहुल गांधी को दो साल की सजा Rahul Gandhi sentenced 2 years controversy over Rahul Gandhi sentence threat to judge who sentenced Rahul राहुल गांधी की सजा पर विवाद राहुल को सजा देने वाले जज को धमकी