/sootr/media/media_files/wT8OU16e6O5uiO9aCrUQ.jpg)
Judgment and Order Search Portal : देश के सभी हाई कोर्ट के फैसले अब आसानी से एक ही जगह मिल सकेंगे। उच्च न्यायालयों के निर्णयों और आदेशों के सुविधाजनक सर्च के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की गई है। जिसमें कीवर्ड डालकर बेंच केस टाइप, एक्ट, खंड, निर्णय आदि आसानी से देखे जा सकते हैं। ये पोर्टल सरकार ने शुरू किया है।
पहले अलग- अलग साइट पर करना पड़ता था चेक
इससे पहले अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर हाई कोर्ट के फैसलों को ढूंढना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा। हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान हुए सभी फैसलों को ऑनलाइन एक पोर्टल पर PDF के फॉम में अपलोड किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इस पोर्टल का नाम है जजमेंट एंड आर्डर सर्च पोर्टल (Judgment and Order Search Portal) । इसमें उच्च न्यायालयों के निर्णयों और अंतिम आदेशों का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जाएगा।
इस पोर्टल पर बेंच केस टाइप, साल, जज का नाम, एक्ट, खंड, निर्णय आदि आसानी से देखे जा सकते हैं।
कोर्ट डिसीजन ऑनलाइन पोर्टल के इस्तेमाल के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो :
- अपने फोन पर कोर्ट के फैसले देखने के लिए इस लिंक https://judgments.ecourts.gov.in/pdfsearch/index.php पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे eSCR और हाई कोर्ट इन दोनों में से एक को सेलेक्ट करके captcha को फिल करना होगा।
- इसके बाद आप जिस भी केस के डिसीजन को देखना चाहते है उसे सर्च बार में सर्च कर आराम से अपने फोन पर ही डिसीजन पढ़ सकते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
कानून और न्याय मंत्रालय | Ministry of Law and Justice | High Court Decision