Bank Holidays : अगले दो महीने इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक कर लें पूरी लिस्ट

जुलाई महीने में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। इनमें रविवार- शनिवार समेत नैशनल और रीजनल छुट्टियां शामिल हैं। हालांकि बैंक छुट्टी के दिन ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग चालू रहेगी।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
bank holiday
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अगर आपका बैंक संबंधित कोई काम है तो उसे अभी से फटाफट निपटा लीजिए। जून का महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं। इसके बाद जुलाई महीने की शुरुआत हो जाएगी।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार जुलाई और अगस्त महीने में बैंक कितने दिन बंद रहने वाले हैं? शायद नहीं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। 

जुलाई 2024 महीने में बैंकों में 12 दिन कामकाज नहीं होगा। 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। इनके अलावा देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 6 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बैंक की छुट्टी के दिन एटीएम, कैश जमा, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये काम कर सकते हैं। वहीं अगस्त 2024 महीने में बैंकों में कुल 9 दिन कामकाज नहीं होगा। 

आइए आपको बताते हैं कब- कब बैंक बंद रहने वाले हैं...

जुलाई

  • 3 जुलाई- सांस्कृतिक महोत्सव बेहदीनखलम के कारण शिलांग के बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 6 जुलाई- MHIP ( Mizo Hmeichhe Insuihkhawm Pawl ) की स्थापना दिवस के कारण आइजोल के बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 7 जुलाई- पहले रविवार के कारण देश भर में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • 8 जुलाई- कांग-रथयात्रा के कारण इंफाल के बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 9 जुलाई- दुक्पा त्से-जी के कारण गंगटोक के बैंक में छुट्टी रहेगी।
  • 13 जुलाई- महीने के दूसरे शनिवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहने वाले हैं।
  • 14 जुलाई- रविवार के कारण देश भर में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • 16 जुलाई- हिंदू त्योहार हरेला के कारण देहरादून में बैंक बंद रहेगा।
  • 17 जुलाई- मुहर्रम के कारण देश के ज्यादातर हिस्सों में बैंक बंद रहेगा।
  • 21 जुलाई- रविवार के कारण पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 जुलाई- महीने के चौथे शनिवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहने वाले हैं।
  • 29 जुलाई- रविवार के कारण पूरे देश भर में बैंक बंद रहेंगे।

कब- कब है बैंकों में छुट्टी?

अगस्त

  • 4 अगस्त - रविवार
  • 10 अगस्त 2024 दूसरा शनिवार
  • 11 अगस्त- रविवार
  • 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस, देशभर में पारसी नववर्ष
  • 18 अगस्त- रविवार 
  • 19 अगस्त 2024  रक्षाबंधन
  • 24 अगस्त 2024 चौथा शनिवार
  • 25 अगस्त - रविवार
  • 26 अगस्त 2024 कृष्ण जन्माष्टमी 

pratibha rana

thesootr links

 

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

Bank Holiday List जुलाई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक बैंक august bank holiday list july bank holiday list जुलाई बैंक हॉलिडे लिस्ट जुलाई बैंक हॉलिडे