असम. यहां के दरांग जिले में अतिक्रमण को लेकर पुलिस (Polics) और लोगों के बीच विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। इस विवाद में 2 गांववालों की जान चली गई और 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसका एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें असम (Assam) का ऑफिशियल फोटोग्राफर (Official Photographer) जो CM हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) का भाई है, शव को पैरों से कुचल रहा है।
क्या था पूरा मामला
असम में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की नई सरकार लगातार अवैध कब्जों को हटाने में लगी है। सरकार (Government) का मानना है कि इस जमीन का इस्तेमाल कृषि से जुड़ी परियोजना के लिए किया जाएगा वहीं लोगों का कहना है कि गांव की 120 बीघा जमीन को खाली कराया जा रहा है जिसके बारे में मान्यता है जो शिव मंदिर से जुड़ी है और इस गांव में ज्यादातर पूर्वी बंगाल के मुसलमान रहते हैं।
दरांग में गुरुवार 23 सितंबर को हुए विवाद में पुलिस ने बताया कि लोग अतिक्रमण करने आए थे जिसे हटाने का आदेश दिया गया था। पुलिस ने जब कार्रवाई कि तो स्थानीय लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिसके जबाव में पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी।
वायरल वीडियो में पैरों से शव को कुचला
फोटोग्राफर का नाम बिजय शंकर बनिया जिसे CM हिमंत विस्व सरमा का भाई बताया जा रहा है। फोटोग्राफर शव को लात-घूंसे मार रहा है। फोटोग्राफर रणजी क्रिकेट भी खेल चुका है और 2002 बैच का APS ऑफिसर है। फिलहाल इस फोटोग्राफर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
राजनीति गरमाई
असम के सीएम का भाई पता चलने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने कहा है कि 'जब से हिमंता बिस्वा सरमा असम के मुख्यमंत्री बने हैं, तब से हर काम में लगभग पुलिस को बहुत ताकत दी गई है और पुलिस भी हर स्थिति से निपटने के लिए गोलियों का सहारा ले रही है, जो नागरिकों के लिए चिंता का विषय है।'
साथ ही कहा कि 'दरांग के एसपी मुख्यमंत्री के भाई हैं. बड़ा भाई सीएम है, छोटा भाई एसपी है तो क्या जिसे चाहेंगे उसे गोली मारेंगे. हम ऐसा नहीं होने देंगे।' उन्होंने ट्विट कर बताया कि इस क्रुर के खिलाफ वो कांग्रेस के कुछ नेताओं के साथ 24 सितंबर को दरांग में ही रहेंगे।
Sharing my Press Release regarding
the barbaric act of police firing on resident protesters of Dholpur in Darrang district during eviction drive of @mygovassam .
Tomorrow I will be in Darrang district along with Sri @DsaikiaOfficial ,Sri @JakirSikdarMLA and Sri Basanta Das MLA. pic.twitter.com/nvgvct8kro— Bhupen kumar Borah (@BhupenKBorah) September 23, 2021