ज्योति मौर्य विवाद में कमांडेंट मनीष का Video Viral, कहा- आलोक पढ़ाने की बात करता है, उसे पता नहीं होगा PCS में कितने पेपर होते हैं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ज्योति मौर्य विवाद में कमांडेंट मनीष का Video Viral, कहा- आलोक पढ़ाने की बात करता है, उसे पता नहीं होगा PCS में कितने पेपर होते हैं

MAHOBA. उत्तर प्रदेश में SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद जारी है। इस बीच होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का वीडियो सामने आया है। मनीष दुबे ने ज्योति मौर्य के पति आलोक को लेकर कई बातें कही हैं। आलोक ने ज्योति और मनीष का अफेयर होने का आरोप लगाया है। आलोक होमगार्ड मुख्यालय में मनीष की शिकायत कर चुका है।



मनीष दुबे ने क्या कहा ?




— Umesh Dwivedi (@UmeshDwivedi99) July 8, 2023



वायरल वीडियो में मनीष दुबे ने कहा कि आप प्रोफेशनली चीजें पूछेंगे, तो मैं बता दूंगा। इस बारे में प्लीज, मैं हाथ जोड़ सकता हूं, कहिए तो पैर पड़ सकता हूं। लेकिन इस बारे में कुछ नहीं। फिर इसी बीच वे कहते हैं कि ये जो आलोक कह रहा कि उसने ज्योति को पढ़ाया-लिखाया है। पढ़ाने-लिखाने का मतलब हम सब जानते हैं। असल में पढ़ाने-लिखाने का मतलब होता है कि बचपन से पढ़ाया-लिखाया गया हो। आप ही बताइए कि क्या…सच में हम जहां बैठे हैं, कोई हमें बना सकता है?



'आलोक को नहीं पता होगा PCS में कितने पेपर होते हैं'



मनीष दुबे ने कहा कि आलोक कहता फिर रहा है कि उसने ज्योति को पढ़ाया-लिखाया। अगर उससे पूछ लें कि कितने पेपर होते हैं PCS मेंस में? कितने ऑप्शनल होते हैं? वो शायद बता नहीं पाएगा। क्यों इस चीज को इतना बढ़ाया-चढ़ाया जा रहा है? मैं भी हैरत में हूं। ये पर्सनल मामला था। इस चीज को वहीं का वहीं खत्म होना चाहिए था। वीडियो में एक शख्स ने उनसे पूछा कि ज्योति मौर्य से कहां मुलाकात हुई? बातचीत कैसे आगे बढ़ी? तो उन्होंने पर्सनल सवाल कहकर इसे टाल दिया।



'हम अपना प्रोफेशनल काम भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं'



मनीष दुबे ने कहा कि जो बातें हो रही हैं, वो लाई गई हैं। न मैं लेकर आया हूं और न ही वो लड़की लेकर आई है। कोई तीसरा आदमी लेकर आया है। इस परेशानी में हम अपना प्रोफेशनल काम भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। अब इस मामले में हमारे बोलने से समस्या सुलझेगी नहीं और उलझ जाएगी। हम नियमों से बंधे हैं। अगर मैं या वो आम व्यक्ति होते, शिक्षक होते, तो बोल देते। हमारा इस कुर्सी में बैठना गुनाह हो गया। मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। अच्छी-खासी नौकरी कर रहा था, मगर अब पता नही कहां आकर फंस गया हूं? इस मामले में पहले मीडिया ने नहीं पूछा, तो अब पूछ रही है। मैं एक जिम्मेदार पद पर हूं, इसलिए कुछ भी नहीं बोल सकता।



मनीष दुबे का विवाद में नाम आने पर ट्रांसफर



ज्योति मौर्य विवाद में नाम आने पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का ट्रांसफर कर दिया गया। उन्हें महोबा में होमगार्ड का जिला कमांडेंट बनाया गया है। शुक्रवार को उन्होंने ज्वाइन कर लिया था।



ज्योति-आलोक मौर्य विवाद क्या है ?




— its_kunal_raj07 (@its_kunal_raj07) June 30, 2023



ज्योति मौर्य उत्तर प्रदेश की PCS ऑफिसर हैं, वहीं उनका पति आलोक मौर्य यूपी में ही सरकार का चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। दोनों की 2010 में शादी हुई थी। 2015 में वे जुड़वा बेटियों के माता-पिता बने। आलोक मौर्य का कहना है कि उसने ज्योति को प्रेरित करके PCS ऑफिसर बनने के लिए तैयारी कराई। 2015 में ही ज्योति ने उत्तर प्रदेश में 16वीं रैंक के साथ UPSC का एग्जाम क्लीयर किया और PCS ऑफिसर बन गई। आलोक मौर्य ने आरोप लगाया कि ऑफिसर बनने के बाद उसकी छोटी नौकरी ज्योति को खलने लगी। ज्योति का अफेयर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ चल रहा है। ज्योति ने उससे तलाक मांग लिया है।



ये खबर भी पढ़िए..



वंदे भारत का 25% तक घटेगा AC चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया; 50% यात्री मिलने वाली ट्रेनों की दरों में होगी कटौती



आलोक बोला- दोनों के बीच अश्लील चैट हुई थी



आलोक मौर्य ने बताया कि 2020 में ज्योति की जान-पहचान गाजियाबाद में तैनात जिला कमांडेंट होमगार्ड मनीष दुबे ​​​​​से हुई थी। दोनों में बातचीत होने लगी। मुझे लगा चलो अधिकारी हैं बातचीत तो करनी ही पड़ती होगी। लेकिन, 2022 में एक बार घर के मोबाइल में ज्योति अपना फेसबुक लॉगिन करके भूल गई। दोनों के बीच अश्लील चैट हुई थी। इसे देखकर मेरा माथा ठनका। मैंने इसका विरोध किया, तो ज्योति लड़ने-झगड़ने और जेल भेजने की धमकी देने लगी। 22 दिसंबर 2022 को मैंने दोनों को लखनऊ के होटल मैरियट में रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर सफाई देने लायक कुछ नहीं रहा। विरोध करने पर दोनों ने मुझ पर हमला कर दिया और मुझे जान बचाकर भागना पड़ा।


Alok Maurya ज्योति मौर्य अफेयर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे ज्योति मौर्य विवाद Jyoti Maurya Affair Home Guard Commandant Manish Dubey SDM Officer Jyoti Maurya आलोक मौर्य Jyoti Maurya Controversy SDM ज्योति मौर्य