MAHOBA. उत्तर प्रदेश में SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद जारी है। इस बीच होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का वीडियो सामने आया है। मनीष दुबे ने ज्योति मौर्य के पति आलोक को लेकर कई बातें कही हैं। आलोक ने ज्योति और मनीष का अफेयर होने का आरोप लगाया है। आलोक होमगार्ड मुख्यालय में मनीष की शिकायत कर चुका है।
मनीष दुबे ने क्या कहा ?
आज पहली बार SDM ज्योति मौर्या के मामले में कथित रूप फेम पाए मनीष दुबे ने खोली जुबान, और फिर हिडेन कैमरे पर देखिये क्या क्या बोल गए,, #manish_dubey #jyoti_maurya#SDMjyotimaurya pic.twitter.com/gzqz9iXRk7
— Umesh Dwivedi (@UmeshDwivedi99) July 8, 2023
वायरल वीडियो में मनीष दुबे ने कहा कि आप प्रोफेशनली चीजें पूछेंगे, तो मैं बता दूंगा। इस बारे में प्लीज, मैं हाथ जोड़ सकता हूं, कहिए तो पैर पड़ सकता हूं। लेकिन इस बारे में कुछ नहीं। फिर इसी बीच वे कहते हैं कि ये जो आलोक कह रहा कि उसने ज्योति को पढ़ाया-लिखाया है। पढ़ाने-लिखाने का मतलब हम सब जानते हैं। असल में पढ़ाने-लिखाने का मतलब होता है कि बचपन से पढ़ाया-लिखाया गया हो। आप ही बताइए कि क्या…सच में हम जहां बैठे हैं, कोई हमें बना सकता है?
'आलोक को नहीं पता होगा PCS में कितने पेपर होते हैं'
मनीष दुबे ने कहा कि आलोक कहता फिर रहा है कि उसने ज्योति को पढ़ाया-लिखाया। अगर उससे पूछ लें कि कितने पेपर होते हैं PCS मेंस में? कितने ऑप्शनल होते हैं? वो शायद बता नहीं पाएगा। क्यों इस चीज को इतना बढ़ाया-चढ़ाया जा रहा है? मैं भी हैरत में हूं। ये पर्सनल मामला था। इस चीज को वहीं का वहीं खत्म होना चाहिए था। वीडियो में एक शख्स ने उनसे पूछा कि ज्योति मौर्य से कहां मुलाकात हुई? बातचीत कैसे आगे बढ़ी? तो उन्होंने पर्सनल सवाल कहकर इसे टाल दिया।
'हम अपना प्रोफेशनल काम भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं'
मनीष दुबे ने कहा कि जो बातें हो रही हैं, वो लाई गई हैं। न मैं लेकर आया हूं और न ही वो लड़की लेकर आई है। कोई तीसरा आदमी लेकर आया है। इस परेशानी में हम अपना प्रोफेशनल काम भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। अब इस मामले में हमारे बोलने से समस्या सुलझेगी नहीं और उलझ जाएगी। हम नियमों से बंधे हैं। अगर मैं या वो आम व्यक्ति होते, शिक्षक होते, तो बोल देते। हमारा इस कुर्सी में बैठना गुनाह हो गया। मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। अच्छी-खासी नौकरी कर रहा था, मगर अब पता नही कहां आकर फंस गया हूं? इस मामले में पहले मीडिया ने नहीं पूछा, तो अब पूछ रही है। मैं एक जिम्मेदार पद पर हूं, इसलिए कुछ भी नहीं बोल सकता।
मनीष दुबे का विवाद में नाम आने पर ट्रांसफर
ज्योति मौर्य विवाद में नाम आने पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का ट्रांसफर कर दिया गया। उन्हें महोबा में होमगार्ड का जिला कमांडेंट बनाया गया है। शुक्रवार को उन्होंने ज्वाइन कर लिया था।
ज्योति-आलोक मौर्य विवाद क्या है ?
पढ़ा-लिखाकर पत्नी को बनाया SDM, फिर मिला धोखा तो पति ने खोल दी सारी पोल; जानें पूरा बवाल PCS Jyoti Maurya Husband Alok Maurya: आलोक ने बताया कि 2020 में ज्योति का परिचय गाजियाबाद में तैनात. #UPSC #up #jyotimaurya #SDM #sdmup #up pic.twitter.com/k3okogsaHo
— its_kunal_raj07 (@its_kunal_raj07) June 30, 2023
ज्योति मौर्य उत्तर प्रदेश की PCS ऑफिसर हैं, वहीं उनका पति आलोक मौर्य यूपी में ही सरकार का चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। दोनों की 2010 में शादी हुई थी। 2015 में वे जुड़वा बेटियों के माता-पिता बने। आलोक मौर्य का कहना है कि उसने ज्योति को प्रेरित करके PCS ऑफिसर बनने के लिए तैयारी कराई। 2015 में ही ज्योति ने उत्तर प्रदेश में 16वीं रैंक के साथ UPSC का एग्जाम क्लीयर किया और PCS ऑफिसर बन गई। आलोक मौर्य ने आरोप लगाया कि ऑफिसर बनने के बाद उसकी छोटी नौकरी ज्योति को खलने लगी। ज्योति का अफेयर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ चल रहा है। ज्योति ने उससे तलाक मांग लिया है।
ये खबर भी पढ़िए..
आलोक बोला- दोनों के बीच अश्लील चैट हुई थी
आलोक मौर्य ने बताया कि 2020 में ज्योति की जान-पहचान गाजियाबाद में तैनात जिला कमांडेंट होमगार्ड मनीष दुबे से हुई थी। दोनों में बातचीत होने लगी। मुझे लगा चलो अधिकारी हैं बातचीत तो करनी ही पड़ती होगी। लेकिन, 2022 में एक बार घर के मोबाइल में ज्योति अपना फेसबुक लॉगिन करके भूल गई। दोनों के बीच अश्लील चैट हुई थी। इसे देखकर मेरा माथा ठनका। मैंने इसका विरोध किया, तो ज्योति लड़ने-झगड़ने और जेल भेजने की धमकी देने लगी। 22 दिसंबर 2022 को मैंने दोनों को लखनऊ के होटल मैरियट में रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर सफाई देने लायक कुछ नहीं रहा। विरोध करने पर दोनों ने मुझ पर हमला कर दिया और मुझे जान बचाकर भागना पड़ा।