/sootr/media/post_banners/420fa9c168818201747733be433b90e5c653fdaf4458646a030f1cf5904de238.png)
नोबल शांति पुरुस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी को संयुक्त राष्ट्र संघ ने नियुक्त कर लिया है। UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 76वीं महासभा के लिए कैलाश सत्यार्थी को सतत विकास लक्ष्य (SDG) बनाने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी UNO ने हाल ही में प्रेस रिलीज में दी।
कैलाश सत्यार्थी समेत कई एक्टिविस्ट शामिल
कैलाश सत्यार्थी के साथ एसटीईएम एक्टिविस्ट वैलेंटिना मुनोज रबनाल, माइक्रोसॉफ्ट के प्रेसिडेंट ब्रैड स्मिथ और के-पॉप सुपरस्टार ब्लैकपिंक को नया एसडीजी एडवोकेट नियुक्त किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि हमारे लिए ये क्षण महत्वपूर्ण हैं।
कैलाश सत्यार्थी ने दिया धन्यवाद
कैलाश सत्यार्थी ने SDG बनाने के लिए एंटोनियो गुटेरेस को धन्यवाद दिया। कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि आज बच्चे जिस तरह के संकट का सामना कर रहे हैं, ये उसकी गंभीरता तो मान्यता है। उन्होंने कहा कि हमने पिछले दो दशक के दौरान बाल श्रम की दर में पहली बार इजाफा देखा है।