कानपुर महापौर चुनाव- 6 लाख ब्राम्हणों को लुभाने सपा करेंगी रैली, अंतिम 3 दिन का प्रचार युद्ध की कमान संभालेंगे सांसद डिंपल यादव

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
कानपुर महापौर चुनाव- 6 लाख ब्राम्हणों को लुभाने सपा करेंगी रैली, अंतिम 3 दिन का प्रचार युद्ध की कमान संभालेंगे सांसद डिंपल यादव

KANPUR. उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर निगम में होने वाले महापौर चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी इस दिनों मेयर की कुर्सी के लिए किसी भी  तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती है। दरअसल, सपा इन दिनों कानपुर के 6 लाख ब्राम्हण मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि ब्राह्मण मत ही चुनाव में निर्णायक होंगे। इसके चलते ब्राह्मण ही पार्टियों के महापौर पद के प्रत्याशी हैं। सियासी हवा को भांपते हुए अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव भी प्रचार युद्ध में उतारने की मांग की जा रही थी।



प्रत्याशियों के पक्ष में बड़े नेता करेंगे रैलियां



सूत्रों की माने तो 7 मई, 8 मई और 9 मई को तीनों ही बड़े नेता समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में कानपुर की सड़कों पर रैली और रोड शो करते हुए दिखाई पड़ेंगे। कानपुर में महापौर की कुर्सी पर कौन बैठेगा। इसे लेकर कोतूहल तो सभी में है, लेकिन चाबी ब्राह्मणों के हाथों में है। इस चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 22.17 लाख है। अकेले ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या 6 लाख से अधिक है। समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ वाजपेई का कहना है कि कानपुर में समाजवादी पार्टी दमदार तरीके से चुनाव लड़ रही है। सपा को उम्मीद है कि यहां महापौर के चुनाव को जीता जा सकता है। ऐसे में सपा के चुनावी कार्यक्रम का अंत बड़े नेताओं से होगा।



ये भी पढ़ें...



भारत-फ्रांस के बीच साझेदारी के हुए 25 साल, पेरिस में 14 जुलाई को मनाया जाएगा ''बेस्टाइल डे'', पीएम नरेंद्र मोदी होंगे मुख्य अतिथि



5 महापौर में से 4 ब्राह्मण हैं



कानपुर में ब्राम्हणों की बड़ी संख्या को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि ब्राह्मण मतदाता जिसके पक्ष में वोट करेगा। जीत लगभग उसी की तय मानी जाएगी। नगर निगम बनने के बाद से अभी तक चुने गए 5 महापौर में से 4 ब्राह्मण बिरादरी से रहे हैं। ऐसे में शुरू से ही नगर निगम चुनाव में ब्राम्हण मतदाताओं का दबदबा रहा है। अमिताभ वाजपेई के मुताबिक चार-पांच दिन का चुनाव प्रचार बचा है। ऐसे में 7 से 9 मई तक तारीख में सभी बड़े नेता कानपुर का दौरा करेंगे। अमिताभ की मानें तो शिवपाल सिंह यादव पार्टी के बड़े नेता हैं और उनका आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है। कार्यकर्ताओं से उनका बड़ा गहरा जुड़ाव है और कार्यकर्ताओं को ऊर्जा भी उनसे बहुत मिलती है।


UP News यूपी न्यूज Kanpur Mayor Election Kanpur Mayor Election 2023 Brahmin Voters of Kanpur Kanpur News कानपुर महापौर चुनाव कानपुर महापौर चुनाव 2023 कानपुर के ब्राम्हण वोटर्स कानपुर न्यूज