उत्तर प्रदेश के कानपुर में अब उन मंदिरों और शिवालयों को खोजने की प्रक्रिया तेज हो गई है, जो समय के साथ विलुप्त हो गए हैं या जिन्हें किसी इमारत, दुकान या भवन में बदल दिया गया है। इस अभियान में हिंदूवादी संगठन जुटे हुए हैं। इसी बीच, कानपुर की बीजेपी मेयर प्रमिला पांडे ने एक बड़ा बयान दिया है।
मेयर ने क्या कहा?
प्रमिला पांडे ने कहा कि करीब ढाई साल पहले उन्होंने शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में हिंदू मंदिरों को फिर से खोज निकाला था, जो अब तक नष्ट हो चुके थे। उनका कहना था कि इन मंदिरों को अब फिर से कब्जे में लेकर पूजा के योग्य बनाया जाएगा। बता दें कि इसके लिए बीजेपी मेयर खुद एक्शन में दिख रही हैं।
मेयर प्रमिला पांडे पुलिस बल के साथ सिर पर हेलमेट लगाकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में पहुंचीं और वहां उन मंदिरों की खोज की, जो कई सालों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थे। इस दौरान, पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से माहौल शांतिपूर्ण बना रहा।
ASI सर्वे : रिपोर्ट से तय होगा संभल के कल्कि विष्णु मंदिर का इतिहास
बीजेपी मेयर का आदेश
बीजेपी मेयर ने 21 दिसंबर को कानपुर के बेकनगंज इलाके में कई ऐसे बंद और खंडहर हो चुके मंदिरों का खोज किया, जहां कई सालों से पूजा-पाठ नहीं हो रहा था और मूर्तियां भी गायब हो चुकी थीं। इन मंदिरों को पुनः सक्रिय करने के लिए अब मेयर ने कार्रवाई शुरू की है। इस दौरान उन्होंने तत्काल सफाई करवाकर जल्द ही मंदिरों के लिए गेट लगाने का आदेश दिया।
मेयर ने सभी धर्मों का सम्मान करने की बात भी की और कहा कि किसी भी धर्म के प्रति द्वेष नहीं होना चाहिए। प्रमिला पांडे ने बताया कि बेकनगंज क्षेत्र पहले 'सुनार गली' के नाम से जाना जाता था, जहां कई हिंदू परिवार रहते थे। लेकिन अब यह इलाका मुस्लिम बाहुल्य हो गया है, और उस वक्त के सारे मंदिर गायब हो गए थे। अब मुस्लिम समुदाय के सहयोग से इन मंदिरों की सफाई और जीर्णोद्धार का काम शुरू किया जा रहा है।
संभल पर बोले योगी- 209 हिंदुओं की हत्या पर किसी ने संवेदना नहीं जताई
'मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार'
प्रमिला पांडे ने कहा कि अब इन मंदिरों के लिए विशेष तैयारियां की जाएंगी और उनका जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में और भी ऐसे करीब 125 मंदिर हैं, जिन्हें मुक्त कराकर फिर से ठीक किया जाएगा।
एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने भी इस कार्यवाही की पुष्टि करते हुए कहा कि क्षेत्र में छोटे-छोटे मंदिरों को साफ किया जा रहा है, जिनमें पहले अतिक्रमण और गंदगी थी। इस कार्रवाई में स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है और माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें