bengaluru Mahalaxmi murder case
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में (Bengaluru) में दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Walker murder case) जैसा रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड सामने आया है। बेंगलुरु में एक फ्लैट में फ्रिज (fridge) में 29 साल की महिला का शव 30 टुकड़ों में मिला है। शव के टुकड़े सड़ चुके और इसमें कीड़े लग थे। शव के सड़ने की बदबू फैलने के बाद मामला मामने आया। इस वीभत्स हत्याकांड ने शहर को स्तब्ध कर दिया है।
जानें पूरा मामला
बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक इस सनसनीखेज वारदात बेंगलुरु के व्यालिकावल थाना क्षेत्र के मल्लेश्वरम इलाके की है। 29 साल की महालक्ष्मी नाम की महिला बेंगलुरु के एक मॉल में कर्मचारी थी। महालक्ष्मी दूसरे राज्य की निवासी है। वह अपने पति से अलग होने के बाद 3 महीने से किराए से घर में रह रही थी। महिला का पति किसी आश्रम में काम करता है।
टुकड़ों में फ्रिज में मिला महिला का शव
पुलिस ने बताया कि शनिवार को पड़ोस में रहने वाले जयराम ने महालक्ष्मी के घर में से सड़न की बदबू आने के महालक्ष्मी की मां और बहन को फोन किया। मौके पहुंचे परिजनों ने देखा की घर के सामने का गेट बाहर से बंद था। इसके बाद दरवाजा खोला गया तो फर्श पर कीड़े बिलबिला रहे थे। पूरे घर में भयंकर बदबू फैली हुई थी। फ्रिज में सड़न की तेज गंध आ रही थी। परिवार के लोगों ने फ्रिज खोला तो उसमें सड़ी लाश देखकर मां और बहन बेहोश हो गईं। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद बिल्डिंग के मालिक तुरंत भाग को घटना की पुलिस सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी नजारा देखकर हैरान रह गई। इसके बाद पुलिस ने फ्रिज में से शव के टुकड़े निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूर्व पति ने अशरफ पर जताया शक
महालक्ष्मी के पूर्व पति हेमंत ने इस दिल दहला देने वाली हत्या के पीछे अशरफ नाम के व्यक्ति का हाथ होने का शक जताया है, जो एक सैलून में काम करता था। हेमंत के अनुसार महालक्ष्मी के अशरफ के साथ अवैध संबंध थे। उन्होंने उत्तराखंड निवासी अशरफ के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला भी दर्ज कराया था। हेमंत का आरोप है कि अशरफ महालक्ष्मी को ब्लैकमेल कर परेशान करता था।
मामले में जांच कर पुलिस
बेंगलुरु सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस शेखर एच टेक्कनवार ने बताया कि पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच का इंतजार है। उसके मर्डर का समय और कारणों का पता लगाया जा सके।
पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या 7-8 दिन पहले की गई है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है। साथ ही 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है। फिलहाल पुलिस महालक्ष्मी के मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश कर रही है। पुलिस ने हत्याकांड की जांच पड़ताल करने के लिए टीम बनाई हैं।
श्रद्धा हत्याकांड की यादें ताजा
बता दें कि क्रूरता से की गई महालक्ष्मी की हत्या ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। इस वारदात ने दिल्ली में 2022 में हुए श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की यादें ताजा कर दी हैं। श्रद्धा का बेरहमी मर्डर उसके लिव-इन पार्टनर आफताब ने किया था। आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखा थे। महालक्ष्मी के शव को भी ठीक उसी तरह टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा गया, जिससे यह मामला श्रद्धा वॉकर केस जैसा प्रतीत होता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक