BANGLORE. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस ही सरकार बनाएगी। कर्नाटक कांग्रेस के चीफ डीके शिवकुमार ने अपनी विधानसभा में बड़ी जीत दर्ज की है। डीके शिवकुमार ने 1 लाख 21 हजार 595 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। शिवकुमार ने कर्नाटक के मंत्री आर अशोक को हराया। आर अशोक 19 हजार 602 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। वहीं जनता दल के नागराजू 20 हजार 561 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
भावुक हो गए डीके शिवकुमार
डीके शिवकुमार ने घर की बालकनी में आकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। मीडिया के बात करते हुए डीके शिवकुमार भावुक होकर रोने लगे। डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है। मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था। मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थीं तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझ पर इतना भरोसा था।
Congress party's victory is Karnataka's victory- a hard earned one!
Our guarantees for our people are the guiding force of our vision for the state and we shall get down to implementation right away.
This is a huge mandate for our leaders and workers who have worked hard for… pic.twitter.com/I9bQOiHm6B
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) May 13, 2023
कनकपुरा की चट्टान हैं डीके शिवकुमार
डीके शिवकुमार को 'कनकपुरा की चट्टान' के नाम से जाना जाता है। डीके के कांग्रेस के दिग्गज हैं और उनके आलाकमान से अच्छे संपर्क हैं। आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय में केस दर्ज होने के बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
7 बार के विधायक हैं डीके शिवकुमार
केपीसीसी के अध्यक्ष रहे डीके शिवकुमार पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भरोसा जताते हैं। डीके शिवकुमार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर देखा जा रहा है। डीके शिवकुमार के समर्थकों की भी मांग है कि उन्हें सीएम बनाया जाए।