कर्नाटक के दूसरी बार CM बने सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ, जानें राहुल-प्रियंका समेत कौन-कौन पहुंचे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
कर्नाटक के दूसरी बार CM बने सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ, जानें राहुल-प्रियंका समेत कौन-कौन पहुंचे

BENGALURU. कर्नाटक में आज यानी 20 मई को नई सरकार बन गई। राज्य के 30वें मुख्यमंत्री के तौर सिद्धारमैया ने शपथ ली और अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की। डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शपथ दिलाई। कर्नाटक में 13 मई को नतीजे आए थे. कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की, वहीं बीजेपी ने 66 और जेडीएस ने 19 सीटें जीतीं। बहुमत का आंकड़ा हासिल करने के बाद कांग्रेस में सीएम चुनने के लिए लंबा मंथन चला, जिसमें काफी मशक्कत के बाद सिद्धारमैया को सीएम कुर्सी सौंपी गई और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद दिया गया। 



मंत्री पद की शपथ लेने वाले 8 विधायकों में डॉ.जी परमेश्वर, केजे जॉर्ज, केएच मुनियप्पा, सतीश जारकीहोली, जमीर अहमद, रामलिंगा रेड्डी, बीके हरिप्रसाद और एमबी पाटिल के नाम शामिल हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए कैबिनेट की लिस्ट तैयार कर रही है।



खड़गे और राहुल-प्रियंका भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे




— ANI (@ANI) May 20, 2023



शपथ ग्रहण में ये पहुंचे



एनसीपी प्रमुख शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ।




— ANI (@ANI) May 20, 2023



राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश



सिद्धारमैया इससे पहले 2013 से 2018 तक पहला सीएम कार्यकाल देख चुके हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धारमैया डीके के साथ 20 से ज्यादा विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें डीके और सिद्धारमैया दोनों के खेमे से वफादार विधायक शामिल होंगे। कांग्रेस के सीएम पद के ऐलान के बाद बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी ने सिद्धारमैया को विधायक दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा। इस पर सभी विधायकों ने सहमति जताते हुए सिद्धारमैया को विधायक दल का नेता चुन लिया था। इसके बाद सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था।



केसीआर ने कसा तंज 



तेलंगाना सीएम केसीआर ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत को लेकर भी तंज कसा है। तेलंगाना सीएम केसीआर ने कहा- 'हाल ही में आपने कर्नाटक चुनाव देखा, बीजेपी सरकार हार गई और कांग्रेस सरकार जीत गई। कोई जीत गया, कोई हार गया. लेकिन क्या बदलेगा? क्या कोई बदलाव होगा? नहीं, कुछ बदलने वाला नहीं है। पिछले 75 सालों से कहानी दोहराई जाती रहती है, लेकिन उनमें कोई बदलाव नहीं है।'



ममता शामिल नहीं हुईं



सीएम ममता बनर्जी ने कर्नाटक में सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में अपनी सांसद प्रतिनिधि को भेजने का फैसला किया है, जबकि वे इस कार्यक्रम में इनवाइट थीं। उन्होंने कर्नाटक के सीएम के शपथग्रहण समारोह से दूरी बनाते हुए अपनी प्रतिनिधि को कार्यक्रम में भेजने का फैसला किया। इसकी जानकारी देते हुए सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा कि टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से कर्नाटक की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी।


कर्नाटक में शपथ ग्रहण Controversy over CM post in Karnataka karnataka news Siddaramaiah sworn in as Chief Minister Oath taking in Karnataka DK Shivakumar Deputy CM कर्नाटक न्यूज कर्नाटक में सीएम पद पर विवाद डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद की शपथ
Advertisment