कशिश चौधरी बनीं बलूचिस्तान की पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर

महज 25 वर्ष की उम्र में कशिश चौधरी ने इतिहास रचते हुए बलूचिस्तान प्रांत की पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर (Assistant Commissioner) बनने का गौरव प्राप्त किया है ।

author-image
Abhilasha Saksena Chakraborty
New Update
Kashish Choudhary becomes first Hindu assistant commissioner of Baluchistan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू समुदाय के लिए यह गर्व का पल है । महज 25 वर्ष की उम्र में कशिश चौधरी ने इतिहास रचते हुए बलूचिस्तान प्रांत की पहली हिंदू महिला असिस्टेंट कमिश्नर( Assistant Commissioner) बनने का गौरव प्राप्त किया है ।

कौन हैं कशिश चौधरी?

बलूचिस्तान के चगाई जिले के नोशकी शहर से ताल्लुक रखने वाली कशिश चौधरी ने बलूचिस्तान पब्लिक सर्विस कमीशन( BPSC) की कठिन परीक्षा पास कर यह मुकाम हासिल किया। यह कामयाबी उनके व्यक्तिगत जीवन के साथ- साथ पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय ( Minority Hindu Community) के लिए प्रेरणा का स्रोत है ।

तीन साल की मेहनत का नतीजा

कशिश ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने लगातार तीन साल तक हर दिन 8 घंटे की पढ़ाई की । अनुशासन, लगन और समाज सेवा की भावना ने उन्हें इस पद तक पहुंचाया है । उनके पिता गिर्धारीलाल एक व्यापारी हैं और उन्होंने अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा- यह हमारे परिवार ही नहीं, पूरे हिंदू समाज के लिए गर्व की बात है ।

महिलाओं और अल्पसंख्यक सशक्तिकरण के लिए करेंगी काम

कशिश ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह महिलाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगी ।
मुख्यमंत्री बुगती ने कहा- कशिश जैसी बेटियां हमारे देश की असली ताकत हैं । उन्होंने यह साबित किया है कि लगन और मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:

हिंदू महिलाओं की बढ़ती भागीदारी

कशिश चौधरी से पहले भी कई हिंदू महिलाओं ने प्रशासनिक पदों पर अपनी पहचान बनाई है
अनुशासन Minority समाज सेवा बलूचिस्तान कशिश चौधरी