कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई शुरू की है। बीजेपी (BJP) सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह समेत अन्य पार्टी के नेताओं के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है। कुछ नेताओं पर दंगा करने का भी आरोप लगाया है। बीजेपी के संतोष पांडेय राजनांदगांव से लोकसभा सांसद हैं, इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह भी इसी लोकसभा सीट के सांसद रह चुके हैं।
कर्फ्यू में कुछ घंटे की छूट
BJP सांसद संतोष पांडेय ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित बीजेपी राज्य सचिव विजय शर्मा और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के साथ कवर्धा में दक्षिणपंथी संगठनों ने जो रैली निकाली थी उसमें इन लोगों ने भाग लिया था। ये रैली काफी हिंसक हो गई थी। इस घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों ने हालात पर काबू पाने के लिए कवर्धा में कर्फ्यू लगा दिया था। शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी, क्योंकि अब स्थिति काबू में है।
क्या था मामला
कबीरधाम में धार्मिक झंडे को हटाने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प के बाद हिंसा भड़क हुई। इसके बाद कवर्धा शहर में मंगलवार (5 अक्टूबर) को दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा एक रैली निकाली गई जो हिंसक हो गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं। जिन्होंने घरों और दुकानों पर पथराव किया और कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की उन पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। हिंसा भड़कने के बाद धारा 144 लागू कर दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने कवर्धा में देर रात करीब 12 बजे इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं।