दिल्ली को आज अपना नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा क्योंकि दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं। बता दें कि CM केजरीवाल ने रविवार यानी 15 सितंबर को घोषणा की थी कि वो दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे।
कितने बजे देंगे इस्तीफा
बता दें CM केजरीवाल आज शाम 4.30 बजे एलजी ऑफिस जाकर अपना इस्तीफा सौंप देंगे। हालांकि उससे पहले सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक में नया सीएम चुना जाएगा। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के साथ ही नए नाम का भी ऐलान कर दिया जाएगा। अब यह नया नाम कौन होगा, इसपर सस्पेंस अभी बरकरार है। केजरीवाल ने दो दिन पहले ही ये साफ कर दिया था कि उनकी जगह मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia ) भी सीएम नहीं बनेंगे।
कौन होगा नया सीएम
नए सीएम के लिए 5 नाम सामने आए हैं। इनमें दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत, आतिशी, सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता के साथ सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय का नाम शामिल है। वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए सोमवार यानी 16 सितंबर को PAC की बैठक हुई थी। मुख्यमंत्री आवास पर शाम 5.30 बजे ये बैठक हुई थी। इस बैठक में केजरीवाल ने सभी नेताओं से वन टू वन चर्चा की। PAC के सदस्यों से नए सीएम पर राय ली गई। बैठक में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री भी थे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें