केरल के मुख्यमंत्री P. Vijayan की बेटी फंसी मनी लॉन्ड्रिंग केस में

IT कंपनी एक्सालॉजिक सॉल्यूशन की मालिक वीणा विजयन ने खनिज कंपनी से पौने दो करोड़ रुपए लिए, वीणा को इस मामले में कर्नाटका हाईकोर्ट से लग चुका है झटका।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayans daughter Veena Vijayan trapped in money laundering case द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ( Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan ) की बेटी वीणा विजयन ( Veena Vijayan ) के खिलाफ ED ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया। एजेंसी का कहना है कि वीणा की IT कंपनी एक्सालॉजिक सॉल्यूशन को प्राइवेट खनिज कंपनी कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड ( CMRL ) ने 1.72 करोड़ का अवैध तरीके से भुगतान किया है।

बिना सर्विस दिए पैसे लेने का आरोप

यह मामला इनकम टैक्स की जांच में भी है। इसमें आरोप है कि प्राइवेट कंपनी कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड ( CMRL ) ने साल 2018 से 2019 के दौरान वीणा विजयन की IT कंपनी एक्सालॉजिक सॉल्यूशन को 1.72 करोड़ रुपए का अवैध भुगतान किया। वीणा की कंपनी ने मिनरल कंपनी को किसी तरह की सर्विस नहीं दी थी। कर्नाटक हाईकोर्ट ने फरवरी 2024 में SFIO की जांच के खिलाफ एक्सलॉजिक सॉल्यूशंस की दायर याचिका खारिज की थी। केंद्र सरकार के वकील ने कहा था कि मामले में गंभीर अपराध और सार्वजनिक हित शामिल हैं, जिसके लिए SFIO जैसी एजेंसी से जांच की आवश्यकता है।

यह है कंपनियों का कहना

जांच में सामने आया कि साल 2016-17 के दौरान 10 से अधिक कंपनियों ने वीणा की कंपनी के साथ वित्तीय लेनदेन किया था। एक्सालॉजिक और CMRL ने दावा किया कि CMRL के मैनेजिंग डायरेक्टर एसएन ससिधरन कारथा के अकाउंट के जरिए एक्सालॉजिक को IT संबंधित सेवाओं के लिए शुल्क दिया गया था। सरकारी वकील ने दावा किया था कि इनकम टैक्स की जांच में CMRL के पॉलिटिकल फंक्शनरीज के साथ लेनदेन का खुलासा हुआ। इसमें 1.72 करोड़ रुपए वीणा की कंपनी को दिए गए थे। गवर्नमेंट यूनिट केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम (KSIDC) की भी CMRL में 13.4 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मिनरल कंपनी के कई लेनदेन संदिग्ध हैं।

ED एक्सालॉजिक सॉल्यूशन CMRL कोचीन मिनरल्स एंड रूटाइल लिमिटेड Veena Vijayan वीणा विजयन केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan केरल के मुख्यमंत्री