लेबनान ( Lebanon ) में हुए पेजर ब्लास्ट ( Pager Blast ) से पूरी दुनिया हैरान है। हिजबुल्लाह ( Hezbollah ) ने इन धमाकों के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं अमेरिकी एजेंसियों ( US agencies ) का दावा है कि इन पेजर्स को इजरायल ने ही बनवाया था और बीते 15 साल से इस हमले की साजिश चल रही थी। दरअसल बीते दिनों लेबनान में हजारों पेजर फटने से लगभग 20 लोगों की मौत हो गई थी और बड़ी संख्या में कई लोग घायल हो गए थे। दुनियाभर में इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर पेजर किस कंपनी के जरिए हिज्बुल्लाह के पास पहुंचे। इन सबके बीच इन धमाकों का एक हैरान करने वाला केरल कनेक्शन भी सामने आ रहा है।
केरल की नॉर्टा ग्लोबल कंपनी
बताया जा रहा है कि लेबनान में हुए पेजर विस्फोट ( pager explosion ) के सिलसिले में मलयाली और अब नॉर्वे के नागरिक रेनसन जोस की संलिप्तता की जांच चल रही है। टेलेक्स ने बताया कि पेजर के सौदे के पीछे एक बल्गेरियाई कंपनी ( Bulgarian company ), नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड का हाथ था। नॉर्टा ग्लोबल की स्थापना नॉर्वे के नागरिक रिनसन जोस ने की थी। रिनसन जोस मूल रूप से केरल के वायनाड स्थित मनंतावडी के रहने वाले हैं और आखिरी बार 2013 में अपने गृहनगर आए थे।
ये खबर भी पढ़िए...लेबनान पेजर विस्फोट: 11 की मौत, 4000 से अधिक घायल, हिज्बुल्लाह के सदस्यों पर हमले की आशंका
रिनसन जोस का जन्म हुआ था केरल में
बताया जा रहा है कि रिनसन जोस ( rinson jose ) का जन्म केरल के वायनाड में हुआ था। यहां से एमबीए करने के बाद वे नॉर्वे चले गए। इसके अलावा कुछ न्यूज चैनलों ने रिनसन जोस के रिश्तेदारों से भी बात की। रिनसन जोस ( rinson jose ) के पिता एक दर्जी हैं। वो मनंतावडी में एक दर्जी की दुकान में काम करते हैं।
टेलेक्स की रिपोर्टमें दावा
पेजर सौदे में बल्गेरियाई कंपनी का हाथ है। ऐसा टेलेक्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पेजर के सौदे में बल्गेरियाई कंपनी नॉर्टा ग्लोबल लिमिटेड ( Norta Global Limited ) का हाथ था। इस कंपनी की स्थापना नॉर्वे के नागरिक रिनसन जोस ने की थी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें