केरल में कोरोना का कहर: 24 घंटे में 22 हजार केस, संबित पात्रा ने बकरीद को बताया वजह

author-image
एडिट
New Update
केरल में कोरोना का कहर: 24 घंटे में 22 हजार केस, संबित पात्रा ने बकरीद को बताया वजह

केरल में कोरोना कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। 24 घंटों के अंदर बुधवार को 22 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केरल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज केरल में आखिर हो क्या रहा है? आज केरल में कोरोना के 22,000 केस आए हैं, साथ ही अखबारों में छपा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि मानो ये दूसरी लहर नहीं बल्कि केरल में कोरोना की एक और लहर शुरू हो चुकी है।"

केरल के हालात चिंताजनक

विगत 4 हफ्तों में केरल में कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, केरल में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 12.35 फीसदी हो गया है। ये अपने आप में बहुत चिंता का विषय है।"संबित पात्रा ने कहा, "केरल में इतने केस बढ़ रहे हैं, इसके पीछे क्या कारण है ये जानना भी बहुत जरूरी है। कावड़ यात्रा के समय उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों को जान बचाने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए, सुप्रीम कोर्ट ने जो हिदायत दी उसका भी पालन किया गया।"

संबित ने बकरीद की छूट पर सरकार को घेरा

उन्होंने कहा कि बकरीद के समय 3 दिन की जो छूट केरल सरकार ने दी, उस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई और कहा कि कावड़ यात्रा के मामले में हमने जो फैसला दिया है, उन हिदायतों का पालन बकरीद के समय केरल सरकार को भी करना चाहिए। संबित ने तंज करते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति जीती और सुप्रीम कोर्ट की इन हिदायतों का पालन केरल की सरकार ने किया। जिसका नतीजा है आज 22,000 केस आना।

बकरीद सियासत केरल संबित पात्रा छूट कोरोना केस सीएम