खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने जारी किया वीडियो, सरेंडर की बताईं तीन शर्तें, कहा- सरेंडर को गिरफ्तारी न बताएं

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने जारी किया वीडियो, सरेंडर की बताईं तीन शर्तें, कहा- सरेंडर को गिरफ्तारी न बताएं

AMRITSAR. 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी फरार है। 29 मार्च, बुधवार को उसने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। वीडियो में उसने कई बातें कही। उसने पंजाब सरकार और पुलिस की आलोचना की। पुलिस के अनुसार अमृतपाल ने सरेंडर के लिए 3 शर्तें रखी हैं। पहली- पुलिस कस्टडी में उसके साथ मारपीट न की जाए। दूसरी- उसे सिर्फ पंजाब की जेल में ही रखा जाए। तीसरी- उसके सरेंडर को गिरफ्तारी न बताया जाए। सूत्रों की मानें तो कुछ धार्मिक नेता उसके सरेंडर को लेकर मध्यस्थता कर रहे हैं।



पंजाब में ही छुपा हुआ है अमृतपाल 



वारिस पंजाब दे का चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब में ही छुपा हुआ है। वह अमृतसर में गोल्डन टेंपल स्थित श्री अकाल तख्त साहिब या बठिंडा के तलवंडी साहिब स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में आकर सरेंडर कर सकता है। इसका इनपुट मिलते ही पुलिस ने दोनों जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। दोनों शहरों में नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है।



ये खबर भी पढ़ें...






18 मार्च को भी हुआ था वीडियो वायरल 



18 मार्च को भी फरार होने के बाद अमृतपाल का वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह देश-विदेश में बसे सिख समाज से बैसाखी पर सरबत खालसा (धर्मसभा) बुलाने की अपील करता दिख रहा है।



पुलिस को लगातार चकमा दे रहा है अमृतपाल



18 मार्च को पुलिस से पीछा छुड़ाते हुए भागा अमृतपाल अब तक कई गाड़ियां और लिबास बदल चुका हैं। वह मर्सिडीज से भागा था, इसके बाद वह कार में नजर आया था। एक गांव के गुरुद्वारे के ग्रंथी और उसके परिवार को उसने बंदूक दिखाकर धमकाया था और युवक के कपड़े लेकर फिर भाग गया था। कुछ लोगों ने उसे बाइक मुहैया कराने में मदद की। इसके बाद वह एक मोटर गाड़ी पर नजर आया, जिस पर उसकी बाइक भी रखी थी। वह हरियाणा, यूपी और दिल्ली में अलग-अलग लोकेशन पर अलग-अलग वेश में दिखा। पुलिस ने उसकी ओर से इस्तेमाल की गई ज्यादातर गाड़ियां जब्त कर ली हैं। 28 मार्च को खबर आई कि पुलिस ने उत्तराखंड वाले नंबर की एक स्कॉर्पियो कार भी जब्त की है, जिसमें कथित तौर पर सवार होकर अमृतपाल पंजाब वापस लौटा है।


Amritpal Singh Waris Punjab De अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे khalistan supporter video of Amritpal conditions of surrender खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का वीडियो सरेंडर की शर्तें