/sootr/media/media_files/2025/10/25/aman-vaishnav-8-2025-10-25-15-10-38.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/10/25/aman-vaishnav-7-2025-10-25-15-09-56.jpg)
पटना के मशहूर खान सर
पटना के मशहूर खान सर अपने अनोखे अंदाज में पढ़ाने के तरीके के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। (खान सर कौन हैं) वह न केवल एक शिक्षक हैं, बल्कि अपने समाज सेवा के कार्यों के लिए भी चर्चा में रहते हैं।
/sootr/media/media_files/2025/10/25/aman-vaishnav-1-2025-10-25-14-25-24.jpg)
पढ़ाई संग, अब सस्ता इलाज
फेमस खान सर अब पढ़ाई के साथ-साथ लोगों का इलाज भी करवाएंगे। (खान सर का अस्पताल) खान सर का सपना है कि लोगों को सरकारी हॉस्पिटल से भी सस्ता और बढ़िया इलाज मिले।
/sootr/media/media_files/2025/10/25/aman-vaishnav-2-2025-10-25-14-27-08.jpg)
सस्ते इलाज का वादा
खान सर ने कहा है कि इलाज इतना सस्ता होगा कि कोई भी गरीब आसानी से बढ़िया ट्रीटमेंट ले पाएगा। (खान सर हॉस्पिटल फीस) ब्लड बैंक, डायलिसिस और कैंसर जैसी बड़ी सुविधाओं का खर्च भी बहुत कम रखा जाएगा।
/sootr/media/media_files/2025/10/25/aman-vaishnav-3-2025-10-25-14-29-55.jpg)
ऑपरेशन थिएटर का फर्स्ट लुक
हॉस्पिटल का काम लगभग खत्म हो चुका है, (Bihar News) ऑपरेशन थिएटर और डायलिसिस सेंटर रेडी हैं। (खान सर हॉस्पिटल डिटेल्स) इनका पहला लुक सामने आते ही लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट आ गया है।
/sootr/media/media_files/2025/10/25/aman-vaishnav-4-2025-10-25-14-31-37.jpg)
खान सर खुद पहुंचे हॉस्पिटल
तैयारी पूरी होते ही खान सर खुद हॉस्पिटल गए और हर चीज को बहुत ध्यान से देखा। (Social service) उन्होंने बेड और मशीनों की जांच की और कमी दिखने पर तुरंत ठीक करने को कहा।
/sootr/media/media_files/2025/10/25/aman-vaishnav-5-2025-10-25-14-32-57.jpg)
दोबारा बनवाए टाइल्स
ऑपरेशन थिएटर की फ्लोरिंग के लिए पहले महंगे टाइल्स लगाए गए थे, लेकिन बाद में उन्हें तोड़कर दोबारा बनवाना पड़ा। (खान सर हॉस्पिटल लोकेशन) खान सर ने बताया कि टाइल्स के जॉइंट्स में बैक्टीरिया जमा होने का खतरा रहता है।
/sootr/media/media_files/2025/10/25/aman-vaishnav-6-2025-10-25-14-35-29.jpg)
मशीनों की जांच की
khan sir ने ऑपरेशन थिएटर की सारी मशीनें और सेटअप देखा। (khan sir hospital) डॉक्टर से पूछा कि वे कैसे काम करती हैं, और खुद भी टेस्ट करके उनकी क्वालिटी जांच की।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us