SONIPAT. हरियाणा के सोनीपत के बहालगढ़ थाना क्षेत्र के अंर्तगत टीडीआई एसपीनिया सोसाइटी में 9 साल के अर्चित नाम के एक मासूम का पहले तो अपहरण किया गया और बाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर डाली। हत्या का आरोप जिस पर लगा, वह भी मात्र 15 साल का है, लेकिन अर्चित की हत्या कर उसके परिवार से फिरौती वसूलने के आरोप में पुलिस ने जब हत्या आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसके घर की आर्थिक स्थिति खराब हैं और वह जल्दी अमीर बनना चाहता था, जिसके लिए उसने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया।
पानी की टंकी में लहूलुहान मिला शव
बहालगढ़ थाना पुलिस अधिकारियों के मुताबिक टीडीआई एसपिनिया सोसाइटी के बेसमेंट में बनी पानी की टंकी में लहूलुहान हालत में एक 9 साल के बच्चे की लाश पड़ी मिली थी। बच्चे का अपहरण किया गया था फिर परिवार से 6 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। खुद को फंसता देख आरोपी ने बच्चे की हत्या कर दी।
माता-पिता रहते हैं अलग-अलग
जानकारी के अनुसार, देर शाम अर्चित अपने घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन उसका अपहरण कर लिया गया था। अपहरण की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी, जिसमें एक नाबालिग के साथ अर्चित सोसाइटी में साथ घूमता हुआ नजर आ रहा था। पुलिस ने इस पूरे मामले में उस नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। उसने अर्चित हत्याकांड में उसने बड़ा खुलासा किया है।
ये भी पढ़ें...
सीसीटीवी से सुलझी गुत्थी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है। इसमें एक नाबालिग के साथ अर्चित आस-पास घूमता नजर आया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया।
नाबालिग आरोपी अरेस्ट
इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने अर्चित हत्याकांड में मुख्य आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी उम्र लगभग 15 साल के आसपास है और इसके घर के हालात नाजुक है। यह जल्द ही अमीर बनना चाहता था जिसके लिए इसने नाबालिक बच्चे का अपहरण किया और उसके बाद उसके परिवार से फिरौती मांगी। नाबालिग बच्चे ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। उसके माता-पिता अलग रहते हैं। सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।