BHOPAL. पेटीएम की सर्विस को लेकर पेटीएम यूजर काफी ( Paytm Payment Bank ) कन्फ्यूज है। भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक ( Paytm Payments Bank ) को बैन कर दिया है। आज से पेटीएम पेमेंट्स बैंक यूजर कई सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
अब आइए जानते हैं कि आज से पेटीएम यूजर को कौन-सी सर्विस मिलेगी और कौन-सी नहीं...
क्या पेमेंट ऐप बंद होने जा रहा है?
नहीं, पेमेंट ऐप बंद नहीं होगा और इसकी सेवाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी। आप मोबाइल रीचार्ज से लेकर बिल पेमेंट और मूवी टिकट बुक करने जैसे सभी काम पहले की तरह कर पाएंगे। पेटीएम वॉलेट से आप मोबाइल, DTH, ट्रेन टिकट बुकिंग, रेंट, बिजली बिल और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे पेमेंट कर सकेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...
यथायत चलेंगे Paytm QR और साउंडबॉक्स
Paytm QR और साउंडबॉक्स सर्विसेस पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा। Paytm QR और साउंडबॉक्स सर्विसेस पहले की तरह ही काम करती रहेंगी।
क्या पेटीएम पेमेंट बैंक वॉलेट का इस्तेमाल कर पाएंगे
आप 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक वॉलेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। हालांकि पेटीएम वॉलेट से आप मोबाइल, DTH, ट्रेन टिकट बुकिंग, रेंट, बिजली बिल और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे पेमेंट कर सकेंगे।
क्या इसका असर FASTag और NCMC कार्ड पर पड़ेगा ?
आज से आप Paytm Payment Bank से जारी हुए FASTag और NCMC कार्ड को रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। यूजर को इन्हें बंद करना होगा। इसके लिए आप बैंक को रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके बाद आप नया फास्टैग ( FASTag ) खरीद पाएंगे।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक क्या है?
पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) भारत का पहला भुगतान बैंक था, जिसे 2017 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा लाइसेंस दिया गया था। यह वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) की सहायक कंपनी है, जो पेटीएम मोबाइल ऐप का संचालन करती है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करता है:
- बचत खाते
- चालू खाते
- डेबिट कार्ड
- क्रेडिट कार्ड
- मोबाइल रिचार्ज
- बिल भुगतान
- मनी ट्रांसफर
- डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर
- अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर
- एटीएम लेनदेन
- यूपीआई (Unified Payments Interface)
- आधार-आधारित भुगतान
- मर्चेंट भुगतान
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लाभ:
- यह डेबिट कार्ड पर मुफ्त ATM लेनदेन प्रदान करता है।
- यह मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान पर कैशबैक प्रदान करता है।
- यह मनी ट्रांसफर पर कम शुल्क लेता है।
- यह डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है।
- यह यूपीआई और आधार-आधारित भुगतान की सुविधा प्रदान करता है।
- यह मर्चेंट भुगतान की सुविधा प्रदान करता है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो:
- एक बुनियादी बचत खाता खोलना चाहते हैं।
- मोबाइल रिचार्ज और बिल भुगतान पर कैशबैक प्राप्त करना चाहते हैं।
- कम शुल्क पर मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं।
- डोमेस्टिक और अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं।
- यूपीआई और आधार-आधारित भुगतान करना चाहते हैं।
- मर्चेंट भुगतान करना चाहते हैं।