कोलकाता लेडी डॉक्टर मर्डर मामला : आरोपी संजय राय का साइकोलॉजीकल टेस्ट , SC करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने कथित बलात्कार और हत्या के मामले को स्वत: संज्ञान में लिया है। कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई 20 अगस्त की वाद सूची के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले में सुनवाई करेगा...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-08-18T232536.011
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College ) के अस्पताल में हुए रेप और हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के बाद से पूरे देश में आक्रोश फैलता जा रहा है । जहां एक ओर बंगाल की ममता सरकार की मांग पर इस मामले की जांच सीबीआई कर रही हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी आगामी 20 अगस्त को इस मामले में सुनवाई करने को कहा है । वहीं इस पूरे मामले में सीबीआई (CBI) ने कहा कि मामले के पहले संदिग्ध आरोपी संजय रॉय (Accused Sanjay Roy ) का साइकलॉजिकल टेस्ट (psychological test ) कराया जाएगा। 

SC करेगा 20 अगस्त को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट (  Supreme Court ) ने कथित बलात्कार और हत्या के मामले को स्वत: संज्ञान में लिया है। कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई 20 अगस्त की वाद सूची के अनुसार, सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ ( CJI DY. Chandrachur) की अध्यक्षता वाली पीठ मंगलवार को सुनवाई करेगी। कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court ) ने हाल ही में मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( सीबीआई ) को ट्रांसफर कर दिया था। 

राज्यपाल ने ममता सरकार पर उठाए सवाल

वहीं इस मामले में राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ( Governor C.V. Anand Bose ) का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के पास है, इसलिए यह साफ तौर पर उनकी नाकामी को दिखाता है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस सुप्रीम कोर्ट कोलकाता लेडी डॉक्टर मर्डर मामला प.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आरजी कर मेडिकल कॉलेज ममता बनर्जी सीबीआई