उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयोजित कवि सम्मेलन के दौरान प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के एक बयान ने विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था 'अपने बच्चों को रामायाण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए अन्यथा ऐसा न हो कि घर का नाम तो रामायण हो और घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और ले जाए। इस बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे आड़े हाथों लिया और तीखी प्रतिक्रिया दी। कुमार विश्वास का ये बयान सुप्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा द्वारा की गई शादी के बाद आया हैं। बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने मुस्लिम अभिनेता जहीर इकबाल से शादी की थी।
"कुमार विश्वास ने अपने भाषण में बेटियों की परवरिश और संस्कृति पर टिप्पणी करते हुए कहा अपने बच्चों को रामायाण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए अन्यथा ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और ले जाए। विश्वास के इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है..."
कुमार विश्वास के बयान पर बवाल
कवि सम्मेलन में दिए गए इस बयान ने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी है। कुमार विश्वास ने कहा था कि बच्चों को भारतीय संस्कृति और धर्मग्रंथों की शिक्षा दी जानी चाहिए, ताकि उनका पालन-पोषण सही ढंग से हो सके। लेकिन उनके बयान में "श्रीलक्ष्मी को उठा ले जाने" जैसी बात ने इसे विवादास्पद बना दिया।
सुप्रिया श्रीनेत का तीखा पलटवार
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कुमार विश्वास के बयान को महिलाओं के प्रति अपमानजनक करार दिया। उन्होंने कहा कि क्या बेटियां कोई वस्तु हैं, जिन्हें कोई उठा कर ले जाएगा? सुप्रिया ने इसे महिला अधिकारों और स्वतंत्रता के खिलाफ बताते हुए कुमार विश्वास से माफी की मांग की। कांग्रेस नेता ने कहा कि कुमार विश्वास ने रामायण के प्रेम और शालीनता को नजरअंदाज किया। उन्होंने दावा किया कि रामायण में परस्पर प्रेम और सम्मान का जो संदेश है, उसे कुमार विश्वास ने पूरी तरह से नजरअंदाज किया।
/sootr/media/post_attachments/73f5bfc4-9a9.jpg)
क्या विवाह और परवरिश पर सवाल उठाना सही
सुप्रिया श्रीनेत ने बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह 2024 का भारत है, जहां हर व्यक्ति को अपनी मर्जी से शादी करने और अपनी पसंद से जीने का अधिकार है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या महिलाओं को अब भी संपत्ति समझा जाएगा, जिसे किसी की "संपत्ति" कहा जाए?
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें