Kuwait Building Fire Accident : कुवैत के मंगाफ शहर की 6 मंजिला इमारत में लगी आग में 49 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। वहीं 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, मरने वालों में लगभग 40 से 42 भारतीय हैं। इनमें 12 केरल और 5 तमिलनाडु से थे।
भारत से कुवैत पहुंचे विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह (Kirtivardhan Singh) ने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल याहया से मुलाकात की है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वे शवों को जल्द से जल्द भारत पहुंचाने में मदद करेंगे। वहीं घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज कुवैत के लिए रवाना हो गईं हैं।
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Dr. S Jaishankar) ने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याहया से बात कर कुवैत आग हादसे के बारे में जानकारी ली है। डॉ. जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें कुवैत के अधिकारियों ने इस संबंध में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया है। कुवैत के विदेश मंत्री ने कहा कि घायलों को जरूरी चिकित्सा सहायता दी जा रही है।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
Kuwait Fire | कुवैत में जिंदा जले 42 इंडियंस | कुवैत आग हादसा