/sootr/media/post_banners/f462c946d72c26d0fd2886c5999d377b727b982fb00c5b20f50cfe7b927c2375.jpeg)
Patna. बिहार के पटना में तपती धूप के बीच आस्था और विश्वास का जनसैलाब हिलोरे मार रहा है। 4 दिन से बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी कथा सुना रहे हैं। वहीं लोगों को इंतजार रहता है तो सिर्फ उनके दिव्य दरबार का। लोग अपनी अर्जी लगवाने तपती धूप और उमस से भरे पंडाल में घंटो इंतजार करते नजर आते हैं। आलम यह है कि कथा पंडाल में पैर रखने तक को जगह नहीं बचती।
बता दें कि पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा के कार्यक्रम स्थल नौबतपुर तरेत पाली मठ पर जिधर नजर दौड़ाई जाए वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आती है। श्रद्धालुओं की भीड़ पं धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के बेताब नजर आते हैं। दूर दराज से आए श्रद्धालुओं का यह यकीन है कि बालाजी महाराज उनकी हर समस्या को दूर कर देंगे। हर तरफ माथे पर चंदन का तिलक लगाए हुए लोगों का झुंड देखने को मिल रहा है।
- यह भी पढ़ें
होटल के बाहर भी जमा हो जाते हैं लोग
बता दें कि बिहार के पटना में जिस होटल में पं. धीरेंद्र शास्त्री को ठहराया गया है, उस होटल के आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रहती है, खासकर उस वक्त जब शास्त्री कथा नहीं कर रहे होते। कल रात भी शास्त्री जब कथा करके लौटे तो समर्थकों की काफी ज्यादा भीड़ होटल के बाहर जमा हो गई। मजबूरी में धीरेंद्र शास्त्री को होटल के बाहर आना पड़ा, उन्होंने अपने भक्तों को भजन वगैरह सुनाए और काफी देर तक श्रद्धालुओं का मौके पर मजमा लगा रहा।
हर कोई अर्जी लगाने को बेताब
यही नहीं पं धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में लाखों लोग अर्जियां लगा चुके हैं यहां तक कि बिहार के नौकरशाह, राजनेता और उद्योगपति भी अर्जी लगाने वालों में शामिल हैं। यहां तक कि राजद नेता लालू यादव की बेटी ने भी दिव्य दरबार में अर्जी लगाई है, हालांकि उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी अर्जी लगाई।