ललित को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हुआ निमोनिया, पिछले एक सप्ताह से 24 घंटे ऑक्सीजन सपोर्ट पर, दो हफ्ते में दो बार हुआ कोविड   

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ललित को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हुआ निमोनिया, पिछले एक सप्ताह से 24 घंटे ऑक्सीजन सपोर्ट पर, दो हफ्ते में दो बार हुआ कोविड   

NEW DELHI. आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी की तबीयत बिगड़ गई है। ललित को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद निमोनिया हो गया है। पिछले एक सप्ताह से वो 24 घंटे ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। बताया जा रहा है कि ललित को पिछले दो हफ्ते में दो बार कोविड हुआ है। अपने हेल्थ से जुड़ी जानकारी ललित ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। वहीं इसी बीच सुष्मिता सेन के भाई राजीव ने अपने फैंस से ललित के जल्द ठीक होने की कामना करने की बात कही है। 




View this post on Instagram

A post shared by Lalit Modi (@lalitkmodi)



ललित ने पोस्ट शेयर कर फैंस को दी जानकारी 



दरअसल 13 जनवरी को ललित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पिछले दो हफ्ते से उन्हें दो बार कोविड हुआ है। इसके बाद उन्हें निमोनिया हो गया। डॉक्टर और बेटा कुशल एयर एम्बुलेंस से लंदन लाए और यहां इलाज कराया। इस वजह से मेरी हालत में सुधार है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- दो हफ्ते में डबल कोविड के साथ तीन हफ्ते का एकांतवास, साथ ही इन्फ्लुएंजा और गहरे निमोनिया और कई बार वापसी की कोशिश। एक डॉक्टर ने मेक्सिको सिटी में मेरी देखभाल की और दूसरे ने मेरा लंदन में ख्याल रखा। उनकी तारीफ के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है।  ललित फिलहाल 24 घंटे ऑक्सीजन सपोर्ट पर ही है। 




View this post on Instagram

A post shared by Lalit Modi (@lalitkmodi)



ये खबर भी पढ़िए...






फैंस ने मांगी दुआ



वहीं ललित की इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे है। वह कमेंट सेक्शन में जल्द से जल्द उनके स्वास्थ्य होने की दुआ कर रहे है। क्रिकेटर हरभजन सिंह ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया और जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ मिलने की दुआ की।






 


ललित को  दो हफ्ते में दो बार हुआ कोविड ललित मोदी की तबीयत बिगड़ी आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी Lalit got pneumonia after getting corona Lalit Modi Health Updateल Lalit got Covid twice in two weeks Lalit Modi health deteriorated Former IPL chairman Lalit Modi ललित को कोरोना होने के बाद हुआ निमोनिया