PATNA. बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार की राजधानी में पटना में कथा करने जा रहे हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 मई से 17 मई तक पंडित बिहार में रहेंगे। हालांकि, कथा से पहले को लेकर कुछ विवाद भी हो गया है। बिहार के मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर बयान दिया है। तेज प्रताप ने कहा, ''बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान को लड़वाने के लिए आ रहे हैं, तो मैं उनका विरोध करूंगा। उनका एयरपोर्ट पर घेराव करूंगा। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब हैं भाई-भाई। अगर वे भाईचारे का संदेश देंगे तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है।'' तेज प्रताप की चेतावनी पर फिलहाल धीरेंद्र शास्त्री ने कुछ नहीं कहा है।
#WATCH अगर बागेश्वर बाबा हिंदू मुसलमान भाई को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा, मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा। अगर भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई-भाई तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है: धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे पर… pic.twitter.com/Cu3R2ID644
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील
जनवरी में धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही थी। उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कहा था कि बोस ने एक नारा दिया था, लेकिन हमने आज एक नया नारा बनाया है... तुम मेरा साथ दो हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे। ये भी कहा कि हम भारत के लोगों से अपील करते हैं कि अब चूड़ियां पहनकर घर पर मत बैठो। अब बाहर निकलकर बताना ही पड़ेगा। अगर लोग अभी भी बाहर नहीं निकले, तो हम उन्हें बुजदिल मानेंगे। अगर तुम सनातनी हो तो मेरा साथ दो, घर से बाहर निकलो। मुझे सिर्फ सनातन धर्म को आगे बढ़ाना है। मैं किसी भी पॉलिटिकल पार्टी में नहीं जाऊंगा। धर्म विरोधियों को जवाब देना है। ये हमें टारगेट कर रहे हैं, लेकिन भारत हिंदू राष्ट्र है। कुछ लोगो के अंदर सनातनी खून नहीं है। ऐसे लोग हिंदू होकर हिंदू पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने दावा किया था कि हमें तो यह भी अंदाजा है कि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होगा। हिंदू राष्ट्र को लेकर क्रांति आ रही है, बहुत जल्द इस क्रांति से संसद में कुछ होने वाला है।
जबलपुर में साईं बाबा पर दिया था विवादित बयान
मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर में श्रीमद्भागवत कथा के आखिरी दिन धीरेंद्र शास्त्री लोगों के सवालों के जवाब दे रहे थे। इसी बीच साईं बाबा की पूजा पद्धति को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर शास्त्री ने कहा था कि साई बाबा संत हो सकते हैं, भगवान नहीं। गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता। उनके इस बयान को लेकर महाराष्ट्र में जगह-जगह उनके खिलाफ पुलिस में शिकायतें हुई थीं।
नागपुर की अंधभक्त उन्मूलन समिति के श्याम मानव ने भी धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी थी। इसके बाद धीरेंद्र की रायपुर में कथा हुई थी, जहां उनके समर्थकों ने श्याम मानव को आने का न्योता दिया था। अंधभक्त उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र के खिलाफ शिकायत भी की थी, बाद में नागपुर पुलिस ने उन्हें क्लीनचिट दे दी थी।
वीडियो देखें-