लश्कर-ए-तैयबा कमांडर हाफिज अब्दुल रउफ का भड़काऊ बयान, हम दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे

पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में रऊफ ने दिल्ली को लेकर धमकी दी। उसने गजवा-ए-हिंद, शरिया कानून और भारत के खिलाफ जंग की बात की। यह वीडियो नवंबर का है, लेकिन अब सामने आया है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
lashkar-e-taiba
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEW DELHI. लश्कर-ए-तैयबा कमांडर हाफिज अब्दुल रउफ ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया। रउफ ने कहा, गजवा-ए-हिंद होकर रहेगा। उन्होंने कहा, हम दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे। रउफ ने भारत और पीएम मोदी को सबक सिखाने की बात की। 

यह वीडियो नवंबर में बना था, लेकिन अब वायरल हुआ है। रउफ ने दावा किया कि दिल्ली लाल किला हमले के बाद भारतीय वायुसेना पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में घुसेगी नहीं। पाकिस्तान इस्लामी देशों में इकलौती परमाणु शक्ति है। रउफ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत 50 साल तक हमला नहीं करेगा।

सेना अधिकारी बनने की कर लें तैयारी, UPSC CDS Vacancy में 451 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

गजवा-ए-हिंद होकर रहेगा

रउफ ने कहा कि मक्की साहब कहते थे, हम दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे। उन्होंने कहा, गजवा-ए-हिंद होकर रहेगा। रउफ ने कहा, हम निजाम बदल देंगे और शरिया की हुकूमत लाएंगे।

रउफ ने खुद को जीती हुई कौम बताया। वीडियो में रउफ ने मक्की का नाम लिया, जो हाफिज सईद का साला था। मक्की की पिछले साल दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। रउफ लश्कर सरगना हाफिज सईद का करीबी सहयोगी है। अमेरिका ने रउफ पर प्रतिबंध लगा रखा है।

दिल्ली में कांग्रेस की वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली, राहुल गांधी बोले-हम भाजपा और पीएम को हटाएंगे

हमारा मकसद दिल्ली पर हुकूमत करना

रऊफ ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के कम होने की बात खारिज की। उन्होंने कहा, कश्मीर की लड़ाई खत्म नहीं हुई है। रऊफ ने चेतावनी दी कि जो इसके उलट सोचते हैं, वे गलत हैं। 

रऊफ ने हाफिज सईद के साले अब्दुल रहमान मक्की का हवाला दिया। उन्होंने कहा, हमारा मकसद दिल्ली पर हुकूमत करना है। रऊफ ने भारत की सैन्य ताकत को कमजोर बताया। उन्होंने कहा, राफेल, एस-400 और ड्रोन कुछ नहीं कर सकते।

न्यू ईयर से पहले पाएं सेना में जॉब, UPSC NDA NA Exam नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई

पाकिस्तानी सेना ने रउफ को आम आदमी बताया था

अब्दुल रउफ 1999 से लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है। वह फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन का प्रमुख है। आतंकियों के जनाजे में रउफ की मौजूदगी सामने आई। पाकिस्तानी सेना ने उसे आम आदमी बताकर बचाने की कोशिश की। 

भारत ने 7 मई को पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर किया था। इस दौरान रउफ पाकिस्तानी अफसरों के साथ जनाजे की नमाज पढ़ता नजर आया। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया। उन्होंने कहा कि रउफ एक मौलवी है और PMML का सदस्य है। रउफ की तीन बेटियां और एक बेटा है।

मानवता शर्मसार : महिला के शव से गहने चोरी कर लिए, 2 भाइयों की करतूत ने सिर शर्म से झुका दिया

पाक एयरस्पेस में नहीं घुसेगा भारत

रऊफ ने भारत की सैन्य क्षमताओं को कमतर बताया। उसने कहा कि भारतीय वायुसेना पाकिस्तानी एयरस्पेस में घुसने की हिम्मत नहीं करेगी। 

रफाल लड़ाकू विमान, एस-400 मिसाइल सिस्टम और ड्रोन बेकार हैं। रऊफ ने दावा किया कि पाकिस्तान इस्लामी देशों में इकलौती परमाणु ताकत है। उसने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत 50 साल तक हमला नहीं करेगा।

भारत लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान भारतीय वायुसेना गजवा-ए-हिंद हाफिज अब्दुल रउफ
Advertisment