आज जी20 सम्मेलन का अंतिम दिन, विश्व नेता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
आज जी20 सम्मेलन का अंतिम दिन, विश्व नेता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे

New Delhi. शानदार तरीके से नई दिल्ली में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन (जी20 समिट) का आज (10 सितंबर) दूसरा और आखिरी दिन है। भारत में चल रहे इस सम्मेलन को दुनियाभर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। पूरी दुनिया की निगाहें नई दिल्ली पर हैं। रविवार को वैश्विक नेता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। भारत मंडपम में कार्यक्रमों के सफल आयोजन के बाद आज जी-20 समिट का समापन हो जाएगा और दुनियाभर के नेता अपने अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान करेंगे।

आज कब-कौन सा आयोजन होगा?

- सुबह 8:15 से 9 बजे तक: राजघाट पर नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों का आगमन और राजघाट में लीडर्स लाउंज के अंदर शांति दीवार पर हस्ताक्षर।

- सुबह 9 से 9:20 बजे: विश्व नेता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। फिर महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीतों का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद, नेता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख भारत मंडपम के लीडर्स लाउंज में जाएंगे।

- सुबह 9:40 से 10:15 बजे: भारत मंडपम में नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों का आगमन।

- सुबह 10:15 बजे से सुबह 10:30 बजे तक: भारत मंडपम के साउथ प्लाजा में पौधारोपण समारोह होगा।

- सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक: जी20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र 'वन फ्यूचर' का आयोजन होगा। इसके बाद जी-20 नई दिल्ली घोषणा पत्र को अपनाया जाएगा।

- दोपहर में शिखर सम्मेलन का समापन समारोह होगा। समारोह के समापन के बाद वैश्विक नेता भारत मंडपम से प्रस्थान करेंगे।

वन फ्यूचर आज समिट में ये होंगे कार्यक्रम आज का जी-20 समिट का शेड्यूल आज होगा समिट का समापन One Future जी20 शिखर सम्मेलन these programs held in summit today G-20 summit schedule G20 summit conclude today G20 summit