बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब एक नया मोड़ आ गया है। कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। मामले की पेचीदगियां बढ़ाने वाला उसके गैंग के सदस्य का एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहीम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी
— TheSootr (@TheSootr) October 13, 2024
फेसबुक पर लिखा - "आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांध रहे हैं ये एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था, हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन जो भी सलमान खान की मदद करेगा वो अपना हिसाब रख लेना"… pic.twitter.com/ptpsC8nq9v
पुलिस अब तक तीन शूटरों की पहचान कर चुकी है और मास्टरमाइंड की तलाश में लगी हुई है। हालांकि, गैंग का दावा है कि बाबा सिद्दीकी की 'शराफत' एक भ्रम से अधिक कुछ नहीं थी और उनका पास्ट में दाऊद इब्रहिम के साथ मकोका एक्ट में शामिल होने का भी गवाह है।
बिश्नोई गैंग का दावा
बिश्नोई गैंग का यह भी दावा है कि जो कोई भी सलमान खान और दाऊद के गिरोह की मदद करेगा, उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। उसका यह बयान पुलिस के सामने नई चुनौतियाँ पेश करता है, क्योंकि गैंग ने चेतावनी दी है कि यदि कोई उनके "भाई" को नुकसान पहुंचाएगा तो वे अपनी प्रतिक्रिया जरूर देंगे।
सीएम ने किया ऐलान
बाबा सिद्दीकी कि हत्या के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि राज्य के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इस घोषणा के बाद अब उनके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई हैं।बता दें कि सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक करने से पहले शाम 7 बजे मगरिब की नमाज के बाद बांद्रा के पाली नाका में नमाज-ए-जनाजा भी होगी।
क्या है पूरा मामला
सिद्दीकी पर बांद्रा में खेर नगर में कल रात करीब 9.30 बजे विधायक बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर 3 बदमाशों ने फायरिंग की थी। सूत्रों के मुताबिक, ऑटो से आए 3 शूटर्स ने दो बंदूकों से 6 राउंड फायरिंग की। इनमें बाबा को 3 गोलियां लगीं। 2 गोलियां उनके पेट और 1 सीने पर लगी। तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था। जानकारी के मुताबिक सिद्दीकी को Y-सिक्योरिटी मिली थी, लेकिन उनके साथ कोई कॉन्स्टेबल नहीं था। इसी के साथ स्ट्रीट लाइट और CCTV भी बंद थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक