Lebnon explosion : हिजबुल्लाह के वॉकी-टॉकी में धमाका, 9 और लोगों की मौत, कई लोग घायल

लेबनान ( Lebnon ) में हुए विस्फोट ( explosion ) में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 2800 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 200 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-18T235100.607
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लेबनान की राजधानी बेरूत ( beirut ) में हिजबुल्लाह के पेजर के बाद अब रेडियो कम्युनिकेशन डिवाइस में विस्फोट ( explosion ) हो रहे हैं। इन धमाकों में नौ लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि अब तक 300 लोगों के घायल होने की खबर है। यहां तक कि हिजबुल्लाह के लिए अपने लड़ाकों और दूसरे संबंधियों को दफनाना भी मुश्किल हो गया है। बेरूत में हिजबुल्लाह से संबंधित सांसद के बेटे के जनाजे में भी विस्फोट हो गया है। लेबनान में हुए पेजर विस्फोट ( pager explosion ) में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 2800 लोग घायल बताए जा रहे हैं।  हिजबुल्लाह ( Hezbollah ) ने विस्फोट का आरोप इजरायल ( Israel ) पर लगाया है।

इस बार वायरलेस सेट में धमाका

वायरलेस सेट में हुए धमाकों से हिजबुल्लाह लड़ाकों (Hezbollah fighters ) के अंतिम संस्कार में कई लोग घायल हुए हैं। इन लड़ाकों की मौत एक दिन पहले हुए पेजर विस्फोट (pager explosion ) में हुई थी। बताया जा रहा है कि विस्फोट कल के विस्फोटों से काफी बड़े थे। घरों, कारों और मोटरसाइकिलों में भी विस्फोट हुआ है। 

मृतकों की संख्या में इजाफा

लेबनान ( Lebnon ) में विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ( Ministry of Health ) ने कहा कि संचार उपकरण विस्फोट में 300 से अधिक घायल हो गए हैं। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ( UN chief Antonio Guterres ) ने लेबनान में बड़ी संख्या में संचार उपकरणों के फटने की खबरों पर चिंता जताई है।

लेबनान के दहिह में बिगड़ी हालत

हिजबुल्लाह के गढ़ कहे जाने वाले बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिह (Southern Suburb Dahih ) में हालात ऐसे हैं कि लोग अपने के लिए तरस रहे हैं। हर तरफ धमाके हो रहे हैं। कहीं मोबाइल फट रहे हैं तो कहीं पेजर। बची कुची कसर इजरायल निकाल रहा है। ऐसे में लेबनान इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में शामिल हो गया है। यहां हालत लगातार बिगड़ी रही है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

इजराइल ने दी लेबनान को चेतावनी इसरायल को लेबनान ने घेरा लेबनान का इजरायल पर हमला लेबनान पेजर विस्फोट लेबनान पेजर ब्लास्ट लेबनान में आतंकी हमला