Boxing Match : 31 साल छोटे जैक पॉल से हारे दिग्गज मुक्केबाज Mike Tyson

19 साल बाद रिंग में उतरे दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें 27 साल के जैक पॉल ने हराया। इस मैच के बाद जैक ने बॉक्सिंग लीजेंड टायसन को सिर झुकाकर सम्मान भी दिया।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Legendary boxer Mike Tyson vs Jack Paul boxing match
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दुनिया के दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन (Mike Tyson) 19 साल बाद रिंग में उतरे, यहां उन्हें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन को 27 साल के जैक पॉल (Jake Paul) ने हराया। बाक्सिंग मैच में जैक को 78-74 से इस मैच में जीत मिली। इस मैच के बाद जैक ने दिग्गज टायसन को सिर झुकाकर सम्मान भी दिया। नेटफ्लिक्स पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हुई। बता दें कि मुक्केबाजी में माइक टायसन और जैक पॉल के बीच मुकाबने को लेकर 500 करोड़ से ज्यादा का इनाम रखा गया था। दोनों मुक्केबाजों की उम्र में 31 साल का अंतर है।

31 साल छोटे खिलाड़ी से हारे टायसन

मुकाबले (Boxing Match) में जैक के खिलाफ 58 साल के टायसन पर उम्र का असर साफ दिख रहा था, लेकिन दिग्गज मुक्केबाज टाइसन ने जैक पॉल को शुरुआती राउंड में जमकर फाइट दी। लेकिन 31 साल छोटे जैक पॉल ने चालाकी दिखाते हुए टायसन को पहले थकने जान दिया। फिर जैक पॉल ने माइक टायसन को कई जबरदस्त पंच लगाए। हालांकि, आखिर में निर्णायक मंडल के फैसले के बाद जैक पॉल को विजेता घोषित किया गया। 

6 घंटे ठप रहा नेटफ्लिक्स पर प्रसारण

इस मैच का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर किया, लेकिन इतने ज्यादा उपयोगकर्ताओं ने स्ट्रीमिंग से जुड़ने का कोशिश कि जिससे प्रसारण 6 घंटे के लिए ठप हो गई। यूजरडाउन डिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार, अमेरिका और भारत में लगभग 1 लाख से ज्यादा उपयोगकर्ताओं को नेटफ्लिक्स का उपयोग करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मैच की प्राइज मनी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैच की इनाम की राशि 60 मिलियन डॉलर यानी 506 करोड़ रुपए रखी गई थी। मुकाबले में विजेता जैक पॉल को 40 मिलियन यानी करीब 338 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। फाइट हारने वाले माइक टायसन को 20 मिलियन डॉलर (169 करोड़ रुपए) मिलेंगे।

यह मेरे लिए बेहद मुश्किल था: जैक पॉल

बॉक्सिंग के युवा स्टार जैक पॉल ने बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन को हराकर एक बड़ी जीत हासिल की। मैच के बाद, पॉल ने अपनी जीत को लेकर कुछ अहम बातें साझा कीं। पॉल ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत ही मुश्किल था। 58 साल के होने के बावजूद, मैंने जितनी टक्कर सोची थी, उससे कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण था।" इस दौरान पॉल ने माइक टायसन को खेल आइकन बताया। पॉल ने कहा कि उन्हें इस मुकाबले से काफी कुछ सीखने को मिला और उन्होंने टायसन की दीर्घायु और साहस को सराहा। बता दें कि यह मुकाबला जेक पॉल के करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

बाक्सिंग मैच मुक्केबाज जैक पॉल मुक्केबाज माइक टायसन जेक पॉल vs माइक टायसन माइक टायसन बॉक्सिंग चैंपियन खेल समाचार Boxing Match Vs Paul Fight Boxing Match