/sootr/media/media_files/2025/09/01/80-2025-09-01-13-57-19.jpg)
/sootr/media/media_files/2025/09/01/80-2025-09-01-11-18-48.jpg)
लियोनेल मेस्सी का भारत दौरा
लियोनेल मेस्सी(Lionel Messi) 14 साल बाद फिर से भारत आ रहे हैं। यह फुटबॉल के फैंस के लिए बहुत खास मौका होगा। मेस्सी ने भारत का पहला दौरा 2011 में किया था।
/sootr/media/media_files/2025/09/01/80-2025-09-01-10-42-38.jpg)
केरल में मेस्सी का मैच
रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2025 में मेस्सी और उनकी अर्जेंटीना टीम केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में फेयर मैच खेलेंगे। यह आयोजन केरल सरकार और रिपोर्लर कंपनी मिलकर करेंगे, जिससे राज्य में फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा।
/sootr/media/media_files/2025/09/01/80-2025-09-01-10-50-14.jpg)
IAF और HSBC साझेदारी
Argentina Football Association (एएफए) और एचएसबीसी इंडिया की साझेदारी से यह आयोजन होगा। यह पार्टनरशिप 2026 विश्व कप की तैयारी के लिए जरूरी है।
/sootr/media/media_files/2025/09/01/80-2025-09-01-10-52-13.jpg)
केरल सरकार का समर्थन
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, केरल सरकार ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन को न्योता भेजा और खर्च की चिंता के बावजूद इस दौरे को संभव बनाया। राज्य सरकार का समर्थन इस आयोजन की सफलता के लिए जरूरी है।
/sootr/media/media_files/2025/09/01/80-2025-09-01-10-55-13.jpg)
फुटबॉल के विकास की पहल
मेस्सी के इस दौरे से भारत में फुटबॉल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इसमें ट्रेनिंग कैम्प्स, लोकल इवेंट्स और नई टैलेंट्स की खोज जैसी एक्टिविटीज शामिल हो सकती हैं, जो लंबे समय तक असर डालेंगी।
/sootr/media/media_files/2025/09/01/80-2025-09-01-11-01-14.jpg)
मेस्सी की टीम के साथ मिलन
अर्जेंटीना की टीम केरल के फुटबॉल फैंस से मिलने के लिए बहुत उत्साहित है। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य फैंस को दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल खिलाड़ियों से मिलने का एक बेहतरीन मौका देना है।
/sootr/media/media_files/2025/09/01/80-2025-09-01-11-03-38.jpg)
विश्व कप की तैयारी
अर्जेंटीना की टीम के लिए यह प्रदर्शनी मैच 2026 फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप (Sports) की तैयारी में मदद करेगा। इस दौरे से टीम को आगामी टूर्नामेंट के लिए महत्वपूर्ण अभ्यास मिलेगा, जिससे उनकी तैयारियां (fifa world cup) और भी मजबूत होंगी।