प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों में घबराहट, LIC ने की सस्ते हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर तैयारी

एक संसदीय पैनल ने फरवरी 2024 में लागत और अनुपालन बोझ को कम करने के लिए समग्र बीमा यानी कंपोजिट लाइसेंस शुरू करने का सुझाव दिया था।अभी देश में इंश्‍योरेंस मार्केट ज्यादा डेवलप नहीं हुआ है

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
NGFG
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

क्या आपने LIC पॉल‍िसी करा रखी है? तो यह खबर आपके काम की है। अब सरकारी बीमा कंपनी LIC हेल्थ इंश्योरेंस सेग्‍मेंट में उतरने का मन बना रही है ( LIC PLANS TO ENTRY HEALTH SECTOR ) और अधिग्रहण के अवसरों की तलाश कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि नई सरकार कंपोजिट लाइसेंस  की अनुमति दे सकती है। 

कम्‍पोज‍िट इंश्‍योरेंस लाइसेंस शुरू करने का सुझाव 

फरवरी 2024 में संसद की एक समिति ने बीमा कंपनियों के खर्च और अनुपालन के बोझ को कम करने के लिए कम्‍पोज‍िट इंश्‍योरेंस लाइसेंस शुरू करने का सुझाव दिया था। मौजूदा हालात में लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनियां केवल हेल्थ इंश्योरेंस के तहत लॉन्‍ग टर्म बेन‍िफ‍िट दे सकती हैं। LIC को अस्पताल में भर्ती और अन्य खर्चों का इंश्‍योरेंस कराने के ल‍िए बीमा एक्‍ट में बदलाव की जरूरत होगी।

ये भी देखें...

Fake नहीं, Fact | PM Modi को लेकर Amit Shah के बयान की जानिए सच्चाई

प‍िछले वर्ष 2.3 करोड़ हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी जारी

अभी देश में इंश्‍योरेंस मार्केट ज्यादा डेवलप नहीं हुआ है। साल 2022-23 के अंत तक महज 2.3 करोड़ हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ही जारी की गई थीं, इनके जर‍िये करीब 55 करोड़ लोग कवर होते हैं। इनमें से भी 30 करोड़ लोगों का कवर सरकारी योजना के तहत और 20 करोड़ लोग कंपनियों की तरफ से कराए गए ग्रुप इंश्योरेंस के तहत कवर होते हैं। सरकार और Insurance Regulator चाहते हैं क‍ि ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास हेल्थ इंश्योरेंस हो। LIC के इस सेग्‍मेंट में आने से उम्मीद है कि हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें...

अगर आप भी दान करते हैं, तो फॉर्म 10BE लेना न भूलें... मिलेगी टैक्स में छूट

आंकड़ों के अनुसार फाइनेंश‍ियल ईयर 2023 में लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनियों ने महज 2.9 लाख नई पॉलिसी जारी की थीं, ये करीब 3 लाख लोगों को कवर करती हैं। इस बारे में LIC चेयरमैन मोहंती की तरफ से जानकारी दी गई। आपको बता दें फाइनेंश‍ियल ईयर 2024 के नतीजे घोषित करते हुए जीवन बीमा कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई क‍ि मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही के लिए 13,762 करोड़ का प्रॉफ‍िट दर्ज क‍िया गया है। यह पिछले साल की इसी तिमाही में हुए 13,427 करोड़ रुपये से 2 प्रत‍िशत ज्‍यादा है।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

 

LIC पॉल‍िसी कम्‍पोज‍िट इंश्‍योरेंस लाइसेंस LIC PLANS TO ENTRY HEALTH SECTOR हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी