NEWDELHI. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों के बुरे हाल हैं। उसकी सात कंपनियों के शेयरों में करीब 85 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। अडाणी की सात कंपनियों में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की भी हिस्सेदारी है। लिहाजा,एलआईसी के शयरो में भी भारी गिरावट आई है। हालात ये हैं कि एलआईसी शेयरों के भाव भी ऑल टाइम लो के करीब पहुंच गए हैं। बीएसई इंडेक्स पर शुक्रवार को यह शेयर एक प्रतिशत गिरकर 584.65 रुपए पर बंद हुआ।
एलआईसी शेयरों भी आई गिरावट
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडाणी ग्रुप के साथ ही एलआईसी की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब एलआईसी के निवेश को नुकसान पहुंचा है। साथ ही बीमा कंपनी के शेयरों में भी बढ़ी गिरावट आई है। बीएसई इंडेक्स पर शुक्रवार को यह शेयर एक प्रतिशत गिरकर 584.65 रुपए पर बंद हुआ। उधर, बीते एक फरवरी को यह शेयर 582.45 रुपए के ऑल टाइम लो लेवल तक पहुंच गया था। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अब तक एलआईसी के शेयर लगभग 17 फीसदी तक टूट गए हैं। महीनेभर में एलआईसी का मार्केट कैप करीब 75 हजार करोड़ रुपए घट गया है। 24 जनवरी को एलआईसी का मार्केट कैप 4,44,141 करोड़ रुपए था, जो शुक्रवार 24 फरवरी को 3,69,790 करोड़ रुपए पर रह गया।
एलआईसी ने जनवरी में लाभ कमाया था
अडाणी समूह के सूत्रों ने जोर देकर कहा कि एलआईसी ने इस साल जनवरी में कुछ लाभ अर्जित किया था। ये वो वक्त था जब एलआईसी के शेयर की कीमतें 52-सप्ताह के उच्च स्तर के करीब थीं। हालांकि तब तक हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पब्लिक नहीं हुई थी। 17 मई 2022 को एलआईसी शेयर ने 920 रुपए के हाई स्तर को टच किया था। हालांकि, एलआईसी ने अभी तक अपने अडाणी पोर्टफोलियो में लाभ या हानि की स्थिति के बारे में बयान जारी नहीं किया है।
ये भी पढ़ें...
एलआईसी की अडाणी कंपनियों में कितनी हिस्सेदारी
बीएसई को किए गए आखिरी खुलासे में एलआईसी ने बताया था कि उसका सबसे बड़ा निवेश अडानी पोर्ट्स में था। इस कंपनी में 9.1 फीसदी हिस्सेदारी थी। वहीं, अडानी समूह की छह अन्य कंपनियों में इसकी 1.25 फीसदी से 6.5 फीसदी तक की पार्टनशिप थी। पिछले एक महीने यानी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले तक एलआईसी के शेयर की वैल्यू करीब 17 फीसदी टूट चुकी है।
एलआईसी को हुआ इतना नुकसान
एलआईसी ने 30 जनवरी को बताया था कि अडाणी ग्रुप में दिसंबर के अंत तक बीमा कंपनी के इक्विटी और ऋण के तहत 35,917 करोड़ रुपए हैं। अडाणी ग्रुप की सभी कंपनियों में इक्विटी का कुल खरीद वैल्यू 30,127 करोड़ रुपए है और 27 जनवरी, 2023 को इसका मार्केट वैल्यू 56,142 करोड़ रुपए था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते 23 फरवरी को मार्केट बंद होने तक यह मार्केट वैल्यू आधे से भी कम रह गई यानी 27000 करोड़ रह गई।