फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ( football player lionel messi ) का स्पेन के क्लब बार्सिलोना ( club barcelona ) के साथ फर्स्ट एग्रीमेंट का गवाह रहे नैपकिन की हाल ही में नीलामी हो गई है। इस खरीदने वाले ने 7,62,400 पाउंड यानी ( 8 करोड़ रुपए ) की बोली लगाई है। इस बात की जानकारी ब्रिटेन में नीलामी करने वाली कंपनी बोनहम्स ने दी है।
कागज नहीं मिला तो नैपकिन पर दिया था कॉन्ट्रैक्ट
बोनहम्स ने बताया कि ये नैपकिन लियोनेल मेसी ( Lionel Messi ) के देश अर्जेंटीना के एजेंट होरासियो गैगियोली की ओर से दिया गया था। जो इस एग्रीमेंट का हिस्सा था। नीली स्याही से लिखे अनुबंध का उद्देश्य सिर्फ लियोनेल मेसी के पिता जॉर्ज मेसी को confident करना था कि सौदा पूरा होगा। 14 दिसंबर 2000 की तारीख वाले इस नैपकिन पर गैगियोली, एक अन्य प्रतिनिधि जोसेप मारिया मिंगुएला और बार्सिलोना के तत्कालीन खेल निदेशक कार्ल्स रेक्साच के सिग्नचर हैं। रेक्साच ने वेटर से एक कागज मांगा था लेकिन उन्हें नैपकिन पकड़ा दिया गया था। इस नैपकिन की शुरुआती कीमत तीन लाख पाउंड यानी 3.16 करोड़ रुपए रखी गयी थी। मेसी 13 साल की उम्र में बार्सिलोना की युवा टीम से जुड़े थे। उन्होंने 2004 में बार्सिलोना की मुख्य टीम के लिए डेब्यू किया और 17 सेशन तक इस क्लब के साथ रहे।
/sootr/media/media_files/tIPBse0fadAxvpYOicnt.jpeg)
रोहित और विराट को मिलते हैं 7 करोड़
जानकारी के मुताबिक लियोनेल मेसी के नेपकिन पर लगी बोली रोहित शर्मा और विराट कोहली ( Virat Kohli ) को बीसीसीआई ( BCCI ) से मिलने वाली सैलरी से ज्यादा है। बीसीसीआई रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक साल के कॉन्ट्रैक्ट में 7 करोड़ रुपए देती है। यह भारतीय खिलाड़ी को मिलने वाली सबसे ज्यादा सैलरी है।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें