Live Update : करनाल में मालगाड़ी के 8 कंटेनर पटरी से उतरे, ट्रैक टूटा, 14 ट्रेनें रद्द

देश-दुनिया की तमाम बड़ी और जरुरी खबरों के लिए जुड़े रहिए द सूत्र के साथ। हम आपके लिए लाएंगे हर वो खबर जो आपको जानना जरुरी है, वो भी सबसे सटीक...

Advertisment
author-image
Shreya Nakade
एडिट
New Update
live Update

Live Update : हरियाणा के करनाल में एक मालगाड़ी के 8 कंटेनर ट्रैक से उतर  गए। इसके चलते रेलवे ट्रेक टूट गया। जिस रूट पर यह हादसा हुआ है वहां हर रोज 60 से 70 ट्रेनें चलती हैं। इनमें से 14 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। इसके अलावा 38 ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई है।



शुरुआती जांच में हादसे ( karnal train accident ) का कारण मालगाड़ी का एक्सल टूटना बताया जा रहा है। इससे झटका लगा और मालगाड़ी के कंटेनर ट्रैक से उतर गए।

 

अखिलेश बोले- 80 सीटें जीते तब भी ईवीएम पर भरोसा नहीं होगा

लोकसभा के मानसून सत्र में सपा प्रमुख अखिलेश यादव भाषण दे रहे हैं। उन्होंने कहा- ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी भरोसा नहीं, मैं 80 की 80 सीटें भी जीत जाउं तब भी नहीं भरोसा। मैने अपने चुनाव में कहा था ईवीएम से जीतकर ईवीएम हटाने का काम करेंगे। न EVM का मुद्दा मरा है, ना कहीं जाएगा । 

उन्होंने नीट के मुद्दे पर भी सत्ता पक्ष को घेरा। अखिलेश ने आरोप लगाया- सरकार इसलिए पेपर लीक करा रही है, जिससे लोगों को नौकरी न मिल सके। उन्होंने कविताओं के जरिए भी अपनी बात रखी। 

80,000 के पास पहुंचा सेंसेक्स, शेयर मार्केट ऑल टाइम हाई

मंगलवार को शेयर बाजार ( share market ) ने प्री ओपन में धूम मचा दी। सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार पहुंच गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने इतिहास रच दिया। प्री ओपन में 300 अंकों के उछाल के साथ सेंसेक्य 79,855.87 अंक तक पहुंच गया। ये सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई है। इसी तरह निफ्टी भी 24,202.20 अंकों के साथ नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। 

आज धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

Live Update : लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। आज पीएम मोदी इस पर जवाब देंगे। कल राहुल गांधी ने उनसे तीखे सवाल पूछे थे। इसके अलावा आज समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी सदन में बोलेंगे। सभी सदस्यों के भाषण हो जाने के बाद अंत में पीएम मोदी अपनी बात कहेंगे। 

karnal train accident करनाल मालगाड़ी EVM ईवीएम सेंसेक्स share market धन्यवाद प्रस्ताव शेयर मार्केट ऑल टाइम हाई राष्ट्रपति का अभिभाषण राहुल गांधी अखिलेश यादव नरेंद्र मोदी शेयर मार्केट शेयर बाजार निफ्टी