लोन हुआ सस्ता:  इन बैंकों ने कम कर दिया लोन पर ब्याज , जानें नई दरें

इन बैंकों द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती से आम आदमी को बड़ा फायदा होगा। होम लोन और कार लोन पर कम ब्याज का सीधा असर EMI पर पड़ेगा, जिससे ग्राहक की मासिक किस्तें कम होंगी और आर्थिक बोझ घटेगा।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
loan-interest-rates
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में रेपो रेट में 20 आधार अंकों की कटौती की गई। इसका सीधा असर बैंकिंग क्षेत्र पर पड़ा है। इस फैसले के बाद प्रमुख सरकारी और निजी बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में कमी का ऐलान कर दिया है। यह राहत खासकर उन ग्राहकों के लिए है, जो होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन या एजुकेशन लोन लेने की योजना बना रहे हैं।

BOI ने होम और अन्य लोन किए सस्ते

लोन को लेकर बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने सबसे पहले प्रतिक्रिया दी। CIBIL स्कोर अच्छे रखने वाले ग्राहकों के लिए होम लोन की ब्याज दर 8.10% से घटाकर 7.90% प्रति वर्ष कर दी। यही नहीं, BOI ने कार लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन समेत सभी रिटेल लोन उत्पादों पर 25 आधार अंकों की कटौती की है। ये नई दरें 15 अप्रैल से प्रभावी होंगी।

ये खबर भी पढ़िए... आप लखपति भारतीय हैं तो इन 7 देशों में बिना कुछ किए बन जाएंगे करोड़पति

BoM ने की RLLR में कटौती

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने भी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 25 आधार अंकों से घटा दिया है। अब बैंक की नई RLLR 8.80% हो गई है, जो पहले 9.05% थी। इससे होम लोन की दर 7.85% और कार लोन की दर 8.20% पर आ गई है।

ये खबर भी पढ़िए... रेप मामले में बिहार के यूट्यूबर टीचर के खिलाफ जबलपुर में FIR दर्ज

IOB और इंडियन बैंक की पहल

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने अपनी बेंचमार्क लेंडिंग रेट 6.25% से घटाकर 6.00% कर दी है।  RLLR भी 9.10% से घटाकर 8.85% कर दिया है। वहीं इंडियन बैंक ने सबसे बड़ी कटौती करते हुए अपनी रेपो-लिंक्ड बेंचमार्क दर में 35 आधार अंकों की कटौती की है।

ये खबर भी पढ़िए... MP हाईकोर्ट में 1956 के बाद पहली बार मनाई डॉ. अंबेडकर की जयंती, बाबा साहब को किया नमन

HDFC बैंक ने MCLR घटाई

एचडीएफसी बैंक ने भी अपने ग्राहकों को राहत दी है। बैंक ने MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट में 10 आधार अंकों की कटौती की है। संशोधित दरें 7 अप्रैल, 2025 से लागू हो चुकी हैं। अब बैंक का MCLR रेंज 9.10% से 9.35% के बीच होगा।

ये खबर भी पढ़िए... युवाओं को रोजगार देने में मध्य प्रदेश सबसे ऊपर, गेट की इंडिया स्किल्स रिपोर्ट में हुआ खुलासा

PNB ने भी दर घटाई

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी 10 अप्रैल से अपनी RBLR को 9.10% से घटाकर 8.85% कर दिया है। यह कटौती सभी प्रकार के रिटेल लोन पर लागू होगी, जिससे ग्राहकों को EMI में सीधा फायदा मिलेगा।

 

 

देश दुनिया न्यूज RBI hindi news पंजाब नेशनल बैंक बैंक लोन होम लोन