भोपाल. लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने आमजन को सीधे राहत पहुंचाने वाला बड़ा निर्णय लिया। इसके तहत पेट्रोल और डीजल के रेट में दो रुपए तक की कटौती की गई है। राजस्थान में वैट में 2 प्रतिशत कटौती की गई, जिससे पेट्रोल के रेट 5 रुपए तक और डीजल के रेट 4 रुपए तक कम हुए हैं।
पुरी ने क्या कहा
पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपए कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के परिवार का हित और सुविधा उनका लक्ष्य है।
पेट्रोल-डीजल 2 रुपए सस्ता