/sootr/media/media_files/0x0RZgb2guT3nUppucnJ.jpg)
Parliament Session : सदन की कार्यवाही का आज पांचवा दिन है। आज विपक्ष ने नीट पेपर लीक मामले को लेकर सरकार से सवाल पूछे हैं। नीट पर हुए जोरदार हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इससे पहले लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने नीट के मुद्दे पर अपनी बात रखी। फिलहाल विपक्ष के हंगामे के चलते सोमवार 1 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी है।
ये खबर पढ़िए... राष्ट्रपति का अभिभाषण : आपातकाल को बताया संविधान पर सबसे बड़ा हमला
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी बोले कि हम नीट मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। इसके जवाब में स्पीकर ने कहा कि आपके मुद्दे पर सरकार जवाब देगी। विपक्ष नीट पर चर्चा की मांग कर रहा है।
लोकसभा में राहुल बोले- नीट मुद्दे पर चर्चा जरूरी
विपक्ष NEET पर चर्चा की मांग को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया था। लोकसभा स्पीकर ने कहा कि नियमों के मुताबिक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद के बीच स्थगन प्रस्ताव नहीं लाया जाता। नेता राहुल गांधी ने कहा कि संसद में नीट मुद्दे पर चर्चा जरूरी है। छात्र इस देश के भविष्य हैं। युवाओं को मैसेज जाना चाहिए कि सरकार और विपक्ष नीट मामले में साथ हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक